×

नवमी के दिन मां मरी माता ने दिनभर पूरी की मुरादें, रही भक्तों की भीड़

Admin
Published on: 15 April 2016 6:17 PM IST
नवमी के दिन मां मरी माता ने दिनभर पूरी की मुरादें, रही भक्तों की भीड़
X

लखनऊः नवरात्रि के आखिरी दिन मां मरी देवी के मंदिर में जमकर भीड़ उमड़ी। हर कोई देवी से अपनी मुरादें पूरी करने की गुहार करने में लगा रहा। चौक के पास पक्का पुल पर स्थित मां मरी माता के मंदिर में पूरे दिन भक्तों का हुजूम दिखाई दिया।

-नवरात्रि समाप्त होने के साथ ही लोगों ने देवी पूजन किया।

-घरों में कन्या पूजन के बाद लोग देवी दर्शन के लिए निकले।

sdfsd

-देवी मां के मंदिर में दिनभर घंटों की गूंज सुनाई देती रही।

fsfas

-भारी संख्या में आए भक्तों ने माता रानी के जमकर जयकारे लगाए।

sfs

-मंदिर के पुजारी का कहना है कि माता बड़ी दयालू हैं। वह सबकी मनोकामना पूरी करती हैं।

Untitled-3



Admin

Admin

Next Story