TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

पीएम के संसदीय क्षेत्र में बंद हुए ATM, आम आदमी को हो रही परेशानी

By
Published on: 14 Nov 2016 11:01 AM IST
पीएम के संसदीय क्षेत्र में बंद हुए ATM, आम आदमी को हो रही परेशानी
X

pm-modi-atm

वाराणसीः पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले का असर उनके ही संसदीय क्षेत्र में देखने को मिल रहा है। गुरु पर्व के उपलक्ष्य में बैंको के बंद होने और एटीएम में पैसे ना होने की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि वाराणसी में 300 एटीएम हैं, लेकिन इसमें से ज्यादातर एटीएम बंद पड़े हैं। जो एटीएम खुले हैं वो या तो खराब हैं या उनमें पैसे नहीं है। शहर के 13 एटीएम उस इलाके में हैं जो बैंको के मेन ब्रांच से जुड़े हैं लेकिन उन एटीएम में भी पैसे उपलब्ध नहीं है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दूर-दराज के इलाके और ग्रामीण क्षेत्रों की हालत तो और भी खराब होगी।

आगे की स्लाइड में देखें फोटोज...

atm

atm1

atm2

atm3

atm4

atm5

atm6



\

Next Story