TRENDING TAGS :
ओवैसी के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में दायर किया गया देशद्रोह का परिवाद
लखनऊ: एआईएमआईएम के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ लखनऊ के सीजेएम नीतिश कुमार की अदालत में मंगलवार को देशद्रोह मामले में परिवाद दायर किया गया। परिवाद दायर करने वाले एडवोकेट शैलेन्द्र पटेल ने कहा कि ओवैसी के भारत माता की जय नहीं बोलने के बयान को लेकर देशद्रोह का परिवाद दायर किया गया है, जिस पर बुधवार को सुनवाई होनी है।
महाराष्ट्र के लातुर में 13 मार्च को ओवैसी ने एक जनसभा में कहा था कि गर्दन पर चाकू भी रख दोगे तो भारत माता की जय नहीं बोलूंगा, क्योंकि ऐसा बोलना संविधान में नहीं लिखा है। दरअसल ओवैसी ने यह बयान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की इस सलाह पर दिया था, जिसमें उन्होंनें कहा था कि नई पीढ़ी को भारत माता की जय कहना सिखाया जाना चाहिए ।
Next Story