×

मुजफ्फरनगर के स्टेडियम में सेना भर्ती रैली के खिलाफ HC में याचिका दाखिल ‎

मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में प्रस्तावित सेना भर्ती रैली पर रोक लगाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। आशीष कुमार की ओर से दाखिल इस जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई संभव है।

priyankajoshi
Published on: 3 Dec 2017 11:17 AM IST
मुजफ्फरनगर के स्टेडियम में सेना भर्ती रैली के खिलाफ HC में याचिका दाखिल ‎
X

इलाहाबाद: मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में प्रस्तावित सेना भर्ती रैली पर रोक लगाने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। आशीष कुमार की ओर से दाखिल इस जनहित याचिका पर मंगलवार

को सुनवाई संभव है।

याची के अधिवक्ता संदीप शुक्ल ने बताया कि मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में 4 से 9 दिसंबर तक सेना भर्ती रैली प्रस्तावित है। यह रैली वहां पूर्व के वर्षों में भी होती रही है। याचिका में कहा गया है कि रैली से खिलाड़ियों और आसपास के निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

याचिका में कहा गया है कि भर्ती रैली में शामिल होने 50 हजार से ज्यादा युवक वहां आते हैं और स्टेडियम के आसपास कॉलोनियों की सड़कों नालियों में गंदगी करके चले जाते हैं। रैली के दौरान आने वाले युवक आसपास घरों की महिलाओं और लड़कियों से छेड़खानी की घटनाएं को भी अंजाम देते हैं। इस कारण भर्ती रैली के दौरान वहां की लड़कियों को स्कूल आने- जाने में भी सुरक्षा का खतरा रहता है।

याचिका के अनुसार आसपास के निवासियों ने अपनी पीड़ा जिलाधिकारी से बताई है। उसके बावजूद वहां सेना भर्ती रैली होने जा रही है। एडवोकेट संदीप शुक्ल ने बताया कि याचिका में यह भी कहा गया है कि भर्ती रैली से स्टेडियम का पूरा मैदान तहस-नहस हो जाता है। रैली के दौरान मैदान में स्टॉल लगाने के लिए जगह-जगह गड्ढे भी किए जाते हैं। रैली के बाद उन्हें उसी हाल में छोड़ दिया जाता है। इससे वहां के खिलाड़ियों का अभ्यास और तैयारी कई दिनों तक प्रभावित रहती है।

कहा गया है कि स्टेडियम विभिन्न खेल गतिविधियों के लिए है और राज्य सरकार को स्पष्ट दिशा-निर्देश है कि स्टेडियम का इस्तेमाल केवल खेल से जुड़ी गतिविधियों के लिए किया जाए। इसके बावजूद स्टेडियम में सेना भर्ती रैली प्रस्तावित है तो खिलाड़ियों के अधिकार का हनन है।



priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story