TRENDING TAGS :
कोर्ट में थरूर के खिलाफ परिवाद दर्ज,की थी कन्हैया की तुलना भगत सिंह से
कानपुर: कांग्रेसी नेता शशि थरूर को देशद्रोह का आरोप झेल रहे कन्हैया कुमार की तुलना अमर शहीद भगत सिंह से करना भारी पड़ रहा है। अभी तक जहां उन्हें राजनीतिक दलों के हमलों का सामना करना पड़ रहा था। वहीँ अब यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया है। दरअसल, इस मामले को लेकर कानपुर के सीजेएम कोर्ट में थरूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कराया गया है। इसके पहले इसी मामले को लेकर थरूर के खिलाफ वाराणसी कोर्ट में भी परिवाद दायर की गई थी।
कानपुर निवासी हर्ष कुमार ने कोर्ट में दाखिल किया परिवाद
-हर्ष कुमार ने शनिवार को सीजेएम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया।
-उन्होंने कहा कि थरूर का बयान शहीद की ख्याति को नुकसान पहुंचाने वाला है।
क्या कहना है वादी के वकील विजय बक्शी का
-विजय बक्शी ने बताया कि कन्हैया कुमार देशद्रोह का आरोपी है जिसको कोर्ट ने छह माह की जमानत पर छोड़ा है।
-उस शख्स की तुलना एक देश भक्त से करना यह शहीदों का अपमान है।
-कोर्ट ने मुकदमा दर्ज़ कर लिया है।
-अब मामले की अगली सुनवाई 11 अप्रैल को होगी।
वकील विजय बक्शी
बीते 20 मार्च को शशि थरूर ने जेएनयू में दिया था विवादित बयान
-20 मार्च को जेएनयू में भाजपा पर हमला बोलते हुए शशि थरूर ने कन्हैया की तुलना सरदार भगत सिंह से कर दी थी।
-उनके इस विवादित बयान को लेकर राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया था।
-हालांकि बाद में उन्हे अपने इस बयान पर सफाई पेश करनी पड़ी थी।
-भाजपा सहित कई अन्य राजनीतिक दलों ने थरूर के इस बयान की कड़ी आलोचना की थी।