TRENDING TAGS :
DM चंद्रकला सेल्फी विवाद: नूतन ठाकुर ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका
लखनऊः बुलंदशहर की डीएम बी चंद्रकला के सेल्फी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दायर हुई है। यह याचिका सोशल एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने दायर की है। इसमें बी चंद्रकला पर पद का दुरुपयोग किए जाने को सप्रमाण प्रस्तुत किया गया है। इस आधार पर उनका ट्रांसफर करने, केस की विवेचना दूसरे जिले से करवाने सहित इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की प्रार्थना की गई है।
स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर की मांग
इसके साथ ही भविष्य में डीएम, एसपी जैसे ताकतवर पदों पर बैठे लोगों द्वारा व्यक्तिगत प्रकरणों में आपराधिक मुक़दमा दर्ज कराये जाने पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए इससे प्रभावित लोगों के मानवाधिकारों की रक्षा करने और उन्हें अपरिमित क्षति से बचाने के लिए संबंधित अफसरों का ट्रान्सफर किए जाने, मुकदमे को तत्काल गैर-जिले भेजे जाने और ऐसे सभी मामलों में शासन के स्तर से उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की निश्चित नीति के रूप में स्टैण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) बनाए जाने की भी प्रार्थना की गयी है।
यह भी पढ़ें...
डीएम किंजल सिंह को लेकर फिर सुलग रहा दुधवा, स्ट्राइक पर कर्मचारी
क्या है पूरा मामला
-घटना एक फरवरी की है। डीएम बी. चंद्रकला कलेक्ट्रेट में कमालपुर गांव के लोगों की समस्याएं सुन रही थीं।
-उसी दौरान ग्राम प्रधान के साथ आए युवक फराज मोबाइल से डीएम की फोटो लेने लगा।
-इसके बाद उसने बिना इजाजत मांगे डीएम के साथ सेल्फी ले ली।
-इससे डीएम इस कदर गुस्से में आ गईं कि लड़के की मोबाइल से फोटोज डिलीट कर बाहर निकाल दिया।
-लड़के ने इस बात पर विरोध जताया तो कोतवाली पुलिस उसे पकड़ ले गई थी।