×

UP Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, अपने शहर में जानिए आज का भाव

UP Petrol Diesel Price Today 10 March: तेल कंपनियों ने आज 10 मार्च 2023 के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए है। आइये जानते हैं कि आपके शहर में पेट्रोल डीजल किस रेट में मिल रहा है।

Jugul Kishor
Written By Jugul Kishor
Published on: 10 March 2023 3:09 AM GMT (Updated on: 10 March 2023 3:29 AM GMT)
UP Petrol Diesel Price Today 10 March
X

UP Petrol Diesel Price Today 10 March (Photo- Social Media)

UP Petrol Diesel Price Today 10 March: देशभर में आज शुक्रवार यानी कि 10 मार्च को पेट्रोल डीजल के नये रेट जारी कर दिये गये हैं। आज पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर आम लोगों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों प्रयागराज, लखनऊ, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर और मेरठ सहित लगभर हर जिले में पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आइये जानते हैं यूपी के शहरों में आज पेट्रोल डीजल किस रेट में मिल रहा है।

जानें प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट

सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक, शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 96.55 रूपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है। वहीं, डीजल 89.74 रूपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। वाराणसी में पेट्रोल 96.46 रूपये प्रति लीटर और डीजल 90.64 रूपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.65 रूपये प्रति लीटर और डीजल की 89.82 रूपये प्रति लीटर है। गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रूपये प्रति लीटर और डीजल 89.75 रूपये प्रति लीटर पर के दाम पर बिक रहा है। प्रयागराज में पेट्रोल का भाव 96.51 रूपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 89.71 रूपये प्रति लीटर है। वहीं, कानपुर शहर में आज पेट्रोल 96.25 रूपये प्रति लीटर और डीजल 89.44 रूपये प्रति लीटर है। आगरा में पेट्रोल 96.33 रुपये और डीजल 89.50 रुपये, मेरठ में पेट्रोल 96.25 रुपये और डीजल 89.44 रुपये में मिल रहा है।

घर बैठे ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव

हर शहर में पेट्रोल का रेट अलग-अलग होने की वजह टैक्स है। वहीं, अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकारें अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं। राज्यों के विभिन्न शहरों में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली अंतर देखा जाता है। ऐसा वहां की स्थानीय निकाय द्वारा टैक्स वसूले जाने के कारण होता है। ऐसे में आप एक एसएमएस के जरिए अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के भाव के बारे में सटीक जानकारी हासिल कर सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल का रेट जानना चाहते हैं तो RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज भेजें। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर SMS भेजें। बीपीसीएल (BPCL) का रेट जनाने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर एसएमएस सेंड करें। बता दें कि सभी सरकारी तेल कंपनियां प्रति दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल का दाम जारी करती है।

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story