×

जलती सिगरेट लेकर पहुंच गए पेट्रोल पंप, VIDEO में देखिए फिर क्या हुआ

Newstrack
Published on: 13 July 2016 11:10 PM IST
जलती सिगरेट लेकर पहुंच गए पेट्रोल पंप, VIDEO में देखिए फिर क्या हुआ
X

[nextpage title="next" ]

fire-petrol-pump

कानपुर: जरा सी लापरवाही और अनदेखी कितनी भयानक हो सकती है इसकी एक बानगी बुधवार शाम शहर के बाबूपुरवा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत में एक पेट्रोल पंप पर उस वक्त देखने को मिली। जब एक स्कूटी सवार दो युवक पेट्रोल लेने के लिए जलती सिगरेट लेकर वही पहुंच गए। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, वहां पहले से पेट्रोल लेने के लिए खड़े एक अन्य युवक की स्कूटी में अचानक से पेट्रोल ने आग पकड़ ली। आग लगते ही वहां पेट्रोल लेने के लिए खड़े अन्य लोग अपने वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए। आग देखते ही देखते तीन दो पहिया वाहनों को चपेट में ले लिया।

उधर पेट्रोल पंपकर्मियो के भी होश उड़ गए और वहां हड़कंप की स्थिति मच गई क्योंकि यदि आग पेट्रोल टंकी तक पहुंच जाती तो क्या हश्र होता वो हर कोई जनता है। फिलहाल आग की सूचना पाकर मौके पर बाबूपुरवा पुलिस पहुंच गई। क्षेत्रीय लोगों की मदद से जान जोखिम में डालकर अग्निशमन उपकरणों और मिट्टी बालू का प्रयोग कर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज और वीडियो

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

fire-petrol-pump

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

[/nextpage]



Newstrack

Newstrack

Next Story