×

पेट्रोल पम्प कर्मी नोट ना लेने की कर रहे मनमानी, विरोध करने पर ग्राहक को पीटा

By
Published on: 10 Nov 2016 5:40 PM IST
पेट्रोल पम्प कर्मी नोट ना लेने की कर रहे मनमानी, विरोध करने पर ग्राहक को पीटा
X

कानपुरः बर्रा थाना क्षेत्र स्थित सचान चौराहे पर बने पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल पम्प कर्मियों ने 500 का नोट ने लेने से इंकार कर दिया। जब ग्राहक ने इसका विरोध किया तो पम्प कर्मियों ने ग्राहक को मिलकर जमकर पीटा। जिससे वह घायल हो गया।

क्या था मामला ?

-बर्रा थाना क्षेत्र स्थित सचान चौराहे पर बने पेट्रोल पम्प में जब ग्राहक पेट्रोल भराने के लिए गए।

-तो उसने 500 का नोट देकर 300 का पेट्रोल डालने को कहा।

-इसपर पम्प कर्मी ने पूरा 500 का पेट्रोल भरवाने को कहा।

-इस बात पर ग्राहक ने विरोध किया तो उसे पेट्रोल पम्प कर्मियों ने मिलकर जमकर पिटाई कर ड़ाली।

-पीएम ने अपने संबोधन में कहा था कि पेट्रोल पम्प पर 1000-500 का नोट पेट्रोल पम्प पर चलेंगे।

-ग्राहकों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

-पम्प संचालक और कर्मी अपनी खूब मनमानी कर रहे है।

-विरोध करने पर उनके साथ मारपीट करते हैं।



Next Story