×

LU के स्टूडेंट ने लगाया प्रोफेसर पर यौन शोषण का आरोप, VC ने गठित की जांच कमेटी

By
Published on: 7 Oct 2016 12:13 PM IST
LU के स्टूडेंट ने लगाया प्रोफेसर पर यौन शोषण का आरोप, VC ने गठित की जांच कमेटी
X

लखनऊः लखनऊ यूनिवर्सिटी में एक स्टूडेंट ने असोसिएट प्रोफेसर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। पीजी डिप्लोमा का कोर्स कर रही इस स्टूडेंट ने गुरुवार को एलयू के प्रॉक्टर कार्यालय में तीन पेज की लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। स्टूडेंट ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहां कि असोसिएट प्रोफेसर ने उसे गलत तरह से छुआ था। इस मामले में वीसी ने एक कमेटी गठित कर दी है। साथ ही 48 घंटे के अंदर कमेटी से रिपोर्ट की मांग की है।

स्टूडेंट ने बताया प्रोफेसर की करतूत

-स्टूडेंट पिछले साल सर्टिफिकेट कोर्स में इन्हीं प्रोफेसर के अंडर में थी।

-वह क्लास में सबसे आगे बैठती थी।

-उस दौरान असोसिएट प्रोफेसर क्लास में टेबल के नीचे से पैरों के ऊपर पैर रखते थे।

-इन सब चीजों को देख स्टूडेंट सहम गई और उसने अपनी सीट बदल दी।

-स्टूडेंट ने बताया कि गुरुवार को वह सुबह क्लास करने गई तो क्लास में सिर्फ एक स्टूडेंट आई थी।

-असोसिएट प्रोफेसर ने कहा कि कोई नहीं आया है इसलिए क्लास नहीं होगी।

-जब दोनों स्टूडेंट्स जाने लगी तो प्रोफेसर ने उसे अपने कमरे में बुला लिया।

-कमरे में पहुंचते ही वह स्टूडेंट के साथ अश्लील हरकतें करने लगा।

स्टूडेंट ने दी लिखित शिकायत

-स्टूडेंट ने लिखित शिकायत में बताया है कि पिछले एक साल से असोसिएट प्रोफेसर उसका यौन शोषण कर रहे हैं।

-पिछले साल जब सर्टिफिकेट की क्लास होती थी तो डबल मीनिंग में बातें करते थे।

-यहीं नहीं जब वह इस बात का विरोध करती थी तो वह उसे फेल करने की धमकी देते थे।

-इसके ड़र से वह शिकायत नहीं करती थी।

-वहीं इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया है।

-अगर मामला सही पाया गया तो टीचर को बर्खास्त करने के साथ ही एफआईआर भी करवाई जाएगी।



Next Story