×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी : यहां दिव्यांगों को मिली बड़ी ख़ुशी तो उनके खिल उठे चेहरे

यूपी के शाहजहांपुर में दिव्यांग समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे जिलाधिकारी से लेकर सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। दिव्यांग समारोह के चलते जिले भर के दिव्यांग लोगो को पेंशन आवास और ट्राई साईकिल बांटने के लिए दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन कराया गया।

Rishi
Published on: 3 Dec 2018 10:34 PM IST
यूपी : यहां दिव्यांगों को मिली बड़ी ख़ुशी तो उनके खिल उठे चेहरे
X

शाहजहांपुर : यूपी के शाहजहांपुर में दिव्यांग समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे जिलाधिकारी से लेकर सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। दिव्यांग समारोह के चलते जिले भर के दिव्यांग लोगो को पेंशन आवास और ट्राई साईकिल बांटने के लिए दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन कराया गया। इस दौरान भारी तादाद मे दिव्यांग अलग अलग कस्बों से एक उम्मीद से इस समारोह में आए। जिससे उनको चलने के लिए बैसाखी आवास और ट्राई साईकिल मिल जाएगी। दिव्यांग समारोह मे सभी विभागों के स्टाल लगाए गए। जिसके चलते हर ब्लाक के दिव्यांगों का आसानी से रजिस्ट्रेशन हो सके।

ये भी देखें :जानिए क्यों राहुल गांधी ने अपने नेताओं को दिया ‘जागते रहो’ का नारा

दरअसल दिव्यांगों को उनके आवास, ट्राई साइकिल और पेंशन जैसी समस्याओं को निराकरण के लिए आदर्श विकलांग कल्याण समिति द्वारा एक दिव्यांग समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह मे जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी समेत सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। समारोह मे सभी ब्लाकों मे विभागों के स्टाल लगाए गए। पूरे जिले से सैंकड़ों दिव्यांगों ने यहां आकर अपने अपने रजिस्ट्रेशन कराए। दूर दूर से आए दिव्यांगों का कहना है कि इ तरह से दिव्यांगों का समारोह करना हमारे लिए गर्व की बात है। हमारे लिए कोई नही सोचता है। इसलिए हमारी ये हालत है। कोई आवास नही मिला है। चलने के लिए बैसाखी नही मिली है। पेंशन नही मिल रही है। लेकिन आज यहां समारोह मे स्टाल लगे है जहां से हमारा रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। और रजिस्ट्रेशन करने के 15 दिन बाद हमें आवास ट्राई साईकिल, और पेंशन मिल जाएगी।

ये भी देखें : जोधपुर में पीएम मोदी ने बताया फकीर गांधी और नामदार गांधी का फर्क

वही डीएम अमृत त्रिपाठी ने बताया कि एक समिति के अंतर्गत एक दिव्यांग समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमे जिले भर से दिव्यांगों को बुलाया गया है। जिनके पास रहने के लिए आवास नही है पेंशन और बैसाखी जैसे उपकरण नही है। यहां पर उनका रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। और 15 दिन बाद उनको जरूरत वाली चीजे दी जाएगी।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story