TRENDING TAGS :
आदित्य-राजलक्ष्मी के रिसेप्शन के समारोह स्थल को कोर्ट में चुनौती
लखनऊः सपा परिवार एक तरफ शिवपाल यादव के बेटे आदित्य-राजलक्ष्मी की शादी के बाद रिसेप्शन की तैयारियों में जुटा था तो वहीं राजधानी के जनेश्वर मिश्र पार्क में आयोजित रिसेप्शन को हाईकोर्ट में चुनौती दी जा रही थी। तर्क दिया गया कि आखिर इस पार्क में किसी निजी समारोह का आयोजन नहीं किया जा सकता है। इस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सुनवाई के लिए सोमवार का दिन तय किया है।
रिसेप्शन के अगले दिन कोर्ट में सुनवाई
अब यह अलग बात है कि आदित्य-राजलक्ष्मी के रिसेप्शन के अगले दिन इस रिट पर सुनवाई होगी। फिलहाल रविवार को यह पार्क तीन राज्यों के सीएम, पूर्व पीएम समेत तमाम सियासी हस्तियों के जमावड़े का साक्षी बना।
शादी समारोह के लिए पार्क को आवंटित करने की है तैयारी
-विभागीय जानकारों के अनुसार अब तक यहां कुछ निजी समारोह आयोजित कराए जा चुके हैं।
-एलडीए ने इस भव्य पार्क को शादी समारोह के लिए आवंटित करने का निर्णय लिया है।
-बताया जा रहा है कि मार्च से पचास हजार रुपए में इसकी बुकिंग होनी शुरू होगी।
40 एकड़ जमीन शादी समारोह के लिए दी जाएगी
-शादी समारोह के लिए पार्क की 40 एकड़ जमीन दी जाएगी।
-एलडीए ने इसका किराया भी निर्धारित कर दिया है।
-एक दिन का किराया 50 हजार रुपए होगा।
-10 हजार रुपए की जमानत राशि भी जमा करनी होगी।
-जोकि कार्यक्रम संपन्न होने पर वापस कर दी जाएगी।