TRENDING TAGS :
रामलला की मूर्ति के ऊपर पक्का छत बनाने की मांग, HC में PIL दाखिल
इलाहाबाद: अयोध्या में रामलला के मूर्ति के ऊपर पक्का छत बनाने की मांग को लेकर एक जनहित याचिका (PIL) इलाहाबाद हाईकोर्ट मे दायर की गई है। यह पीआईएल प्रशांत कुमार सिंह ने दायर की है। जिस पर अगले सप्ताह सुनवाई होगी।
बता दें, कि रामजन्मभूमि स्थित रामलला की विराजित प्रतिमा को तिरपाल से ढका गया है।
यह भी पढ़ें ...अयोध्या में राम मंदिर को लेकर नई याचिका, कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार
पीआईएल में क्या कहा गया
-पीआईएल में कहा गया है कि अयोध्या मे रामलला की मूर्ति के ऊपर पक्का छत न बनाया जाना राम भक्तों का अपमान है।
-पीआईएल में यह भी मांग की गई है कि प्रदेश सरकार राम जन्मभूमि अयोध्या फैजाबाद मे रामलला के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराए।
-इस पीआईएल में प्रमुख सचिव गृह उ.प्र. सरकार, प्रमुख सचिव विधि उ.प्र. और अयोध्या फैजाबाद के डीएम को पक्षकार बनाया गया है।
-पीआईएल मे कहा गया है कि चूंकि रामलला मंदिर को लेकर विवाद सुप्रीम कोर्ट मे चल रहा है।
-इस कारण वहां से निर्णय आने तक रामलला की मूर्ति के ऊपर पक्का छत बनाने की कोर्ट अनुमति दे।