TRENDING TAGS :
बुलंदशहर रेपः CBI जांच की HC में याचिका, CM बोले- आरोपियों को मिले सबक
लखनऊः हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एक जनहित याचिका दाखिल कर बुलंदशहर में मां-बेटी से हुई रेप की वारदात की सीबीआई जांच की गुहार लगाई गई है। ये याचिका लखनऊ के वकील प्रिंस लेनिन ने दाखिल की है। इस पर 4 अगस्त को सुनवाई होने की संभावना है।
इस बीच, यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने बुलंदशहर रेप मामले में पुलिस की भूमिका की जांच मेरठ जोन के आईजी सुजीत पांडेय को सौंपी है। अखिलेश ने प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी को ऐसी पैरवी की हिदायत दी जिससे अपराधियों को सबक मिल सके।
कोई गिरफ्तारी गलत नहीं: डीजीपी
बुलंदशहर रेप केस में डीजीपी जावीद अहमद का कहना है कि एक भी गिरफ्तारी गलत नहीं हुई है। जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, उन्हें पीड़ित परिवार ने ही पहचाना। जब आरोपियों को पकड़ा गया तो दो ने अपना नाम गलत बता दिया। जांच-पड़ताल में उनका असली नाम सामने आया। उन्होंने कहा कि पुलिस पारदर्शिता और निष्पक्षता से कार्रवाई कर रही है और बाकी आरोपी भी गिरफ्तार किए जाएंगे।
फाइल फोटोः पुलिस की गिरफ्त में बुलंदशहर गैंगरेप के आरोपी