×

अयोध्‍या जा रहे थे श्रद्धालु, बस पलटने से ड्राइवर समेत 2 की मौत, 65 घायल

By
Published on: 3 Sept 2016 9:23 AM IST
अयोध्‍या जा रहे थे श्रद्धालु, बस पलटने से ड्राइवर समेत 2 की मौत, 65 घायल
X

रायबरेली: अमेठी के मोहनगंज थाने के पास अयोध्या जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी गई। इसमें ड्राइवर समेत एक युवक की मौत गई। सभी श्रद्धालु रायबरेली के गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र के बीझ गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें... अयोध्या में श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, 7 की मौत, 12 घायल

accident

-अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के लंगड़ा का पुरवा की यह घटना है।

-श्रद्धालु रामबहादुर यादव ने बताया कि बस में 80 लोग सवार थे।

-बस पलटने से 65 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई। बाकी सभी यात्रियों को पुलिस और गांववालों की -मदद से एम्बुलेंस से हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।



Next Story