×

मतदाता दिवस की तैयारीः पीलीभीत में मनाया जाएगा ऐसे, निर्देश हुए जारी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये हैं। इसके मुताबिक दिनांक 25 जनवरी 2021 को ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

Ashiki
Published on: 21 Jan 2021 11:01 PM IST
मतदाता दिवस की तैयारीः पीलीभीत में मनाया जाएगा ऐसे, निर्देश हुए जारी
X
मतदाता दिवस की तैयारीः पीलीभीत में मनाया जाएगा ऐसे, निर्देश हुए जारी

पीलीभीत: मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2021 के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये हैं। इसके मुताबिक दिनांक 25 जनवरी 2021 को ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

ये भी पढ़ें: पीलीभीतः भूगर्भ जल रिचार्ज के लिए योगी सरकार करा रही चेकडैम-तालाबों का निर्माण

दिए गए ये निर्देश

उक्त के क्रम में अपर जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, पीलीभीत द्वारा जनपद स्तर पर अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु स्कूल, कालेजों व अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में ऑनलाइन गेम्स, स्लोगन राइटिंग, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्किट्स प्रतियोगिता, स्किट्स प्रतियोगिता, गतिविधियों आदि का ऑनलाइन आयोजन किया जाये। इस प्रयोजन हेतु जनपद स्तर पर कालेजों के प्रधानाचार्य/निदेशकों के साथ बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने को निर्देशित किया गया है।

ये भी पढ़ें: बरेली में मिशन शक्ति अभियान: DM ने दी मुहीम को रफ्तार, मेधावी सम्मानित

उक्त निर्देशों के क्रम में दिनांक 23 जनवरी 2021 को प्रातः 11 बजे से गांधी सभागार पीलीभीत में अपर जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जायेगी।

रिपोर्ट: देशदीपक गंगवार



Ashiki

Ashiki

Next Story