×

Pilibhit: बुजुर्ग महिला ने भतीजे पर धोखाधड़ी कर मकान का बैनामा कराने का लगाया आरोप

Pilibhit: जनपद में एक बुजुर्ग महिला ने अपने ही भतीजे पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपए की कीमत के मकान का बैनामा कराने का आरोप लगाया है।

Pranjal Gupata
Newstrack Pranjal Gupata
Published on: 13 Oct 2022 8:04 PM IST
Pilibhit News Today
X

पीड़ित बुजुर्ग महिला

Pilibhit: जनपद में एक बुजुर्ग महिला ने अपने ही भतीजे पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपए की कीमत के मकान का बैनामा कराने का आरोप लगाया है। बुजुर्ग महिला ने इस मामले की लिखित शिकायत स्थानीय थाने सहित एसपी पीलीभीत व डीएम को दी है। लेकिन इस मामले के अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसको लेकर बुजुर्ग महिला दरबदर की ठोकरे खाने को मजबूर है।

भतीजे ने धोखाधड़ी कर फर्जी तौर से बैनामा कराया: बुजुर्ग महिला

दरअसल मामला थाना बिलसंडा इलाके के बमरौली गांव का है जहां एक बुजुर्ग महिला के लाखों की कीमत के मकान का उसके ही भतीजे ने धोखाधड़ी कर फ़र्ज़ी तौर से बैनामा करा लिया। बुजुर्ग महिला का आरोप है कि इस मकान की कीमत भी उसको नहीं मिली और बैनामा करा लिया गया और उसके बाद उसको धक्के देकर मकान से बाहर निकाल दिया गया।

पीड़ित बुजुर्ग महिला ने पुलिस अधिकारियों से की लिखित शिकायत

पीड़ित बुजुर्ग महिला ने इसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाने सहित एसपी पीलीभीत व जिलाधिकारी पीलीभीत से की है। शिकायत के बाबजूद भी अब तक मामले में कोई कार्रवाई न होने चलते बुजुर्ग महिला दरबदर की ठोकरे खाने को मजबूर है।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story