TRENDING TAGS :
Pilibhit Road Accident: गंगा स्नान कर लौट रहे 10 श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत, 7 घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
Pilibhit Road Accident: हरिद्वार से लखीमपुर जा रही डीसीएम करीब सुबह 5 बजे के आसपास अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।
Pilibhit Road Accident: हरिद्वार से लखीमपुर जा रही डीसीएम करीब सुबह 5 बजे के आसपास अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। DCM में कुल 17 लोग थे सवार। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक, मृतकों में 3 बच्चे, 3 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल है। वहीं, 5 अन्य लोग हादसे में घायल हुए है। घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। हालत गंभीर होने पर 2 लोगो को किया गया हायर ट्रीटमेंट के लिए बरेली रेफर। परिवार पुवायां और लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं।
पीलीभीत ज़िले के गजरौला थाना क्षेत्र के हाइवे पर आज भोर सुबह श्रद्धालुओं से भरी टाटा ऐस गाडी पेड़ से टकराने के बाद पलट गयी। इस दर्दनाक हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि घायल श्रद्धालुओं को पुलिस ने स्थानीय लोगो कि मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है | घटना की सूचना मिलते ही तमाम थानों की फोर्स के साथ डीएम व एसपी भी अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायलो से बातचीत कि और फिर उसके बाद घटनास्थल का मुआइना किया |
डीएम पीलीभीत के मुताबिक भोर सुबह 4 बजे पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र के असम हाइवे पर एक गाडी पेड़ से अनियंत्रित होकर टकरा गयी जिसमे कई श्रद्धालुओ की मौत गयी है जिसमे मासूम भी शामिल है साथ ही घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है इनमे से 2 गंभीर रूप से घायल थे जिनकी हालत काफी क्रिटिकल थी जिसको देखते हुए बरेली ज़िले रेफर किया गया है | डीएम पीलीभीत ने बताया कि डीसीएम सवार सभी श्रद्धालु हरिद्वार ज़िले से गंगा स्नान कर लखीमपुर खीरी ज़िले लौट रहे थे लेकिन बीच सड़क में दुखद हादसा हो गया | मृतक और घायलों में कुछ लोग लखीमपुर ज़िले के गोला व कुछ शहजानपुर ज़िले के पुवायां के रहने वाले है | मृतक व घायलों के परिजनों को समपर्क कर उन्हें जानकारी दी जा रही है |
मृतकों व घायलों की सूची हुई ज़ारी
मृतक 10 लोगो में पुरुष,महिला व मासूम शामिल
1 - लक्ष्मी(28) पत्नी संजीव निवासी गोला, लखीमपुर खीरी
2 - रचना (28) पत्नी कृष्णपाल निवासी गोला, लखीमपुर खीरी
3 - सरला देवी (60) पत्नी लालमन गोला, लखीमपुर खीरी
4 - हर्ष (16) पुत्र संजीव निवासी गोला, लखीमपुर खीरी
5 - ख़ुशी (2) पुत्री संजीव निवासी गोला, लखीमपुर खीरी
6 - शुशांत (14) पुत्र श्यामसुंदर निवासी गोला, लखीमपुर खीरी
7 - आनंद (3) पुत्र कृष्णपाल निवासी गोला, लखीमपुर खीरी
8 - लालमन (65) पुत्र नंदलाला निवासी गोला, लखीमपुर खीरी
9 - श्यामसुंदर (55) पुत्र लालमन निवासी गोला, लखीमपुर खीरी
10 - चालाक दिलशाद(35) पुत्र आशिक निवासी गोला, लखीमपुर गोला
घायलो की सूची
1 - शीलम शुक्ल (35) पत्नी श्यामसुंदर निवासी गोला, लखीमपुर खीरी
2 - संजीव शुक्ला (35) पुत्र लालमन शुक्ला निवासी गोला, लखीमपुर खी
3 - प्रवीण (19) पुत्र कृपाशंकर निवासी गोला, लखीमपुर खी
4 - प्रशांत (17) पुत्र कृपाशंकर निवासी गोला, लखीमपुर खी
5 - कृष्णपाल शुक्ला (33) पुत्र लालमन शुक्ला निवासी गोला,लखीमपुर खी
6 - पूनम देवी (42) पत्नी कृपाशंकर निवासी अगोना खुर्द पुवायां,शाहजांपु
7 - यशु उर्फ़ यश त्रिवेदी (16) पुत्र कृपाशंकर निवासी अगोना खुर्द पुवायां,शाहजांपुर ररीरीरीरी