TRENDING TAGS :
दर्दनाक हादसा: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप की निर्माणाधीन पुलिया से टक्कर, दो की मौत कई घायल
यूपी के पीलीभीत जनपद में बीती रात अनियंत्रित पिकअप निर्माणाधीन पुलिया से जा टकराई। इस सड़क हादसे में दो लोगो की मौत सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल होने की सूचना है।
Pilibhit: यूपी के पीलीभीत जनपद में बीती रात अनियंत्रित पिकअप निर्माणाधीन पुलिया से जा टकराई। इस सड़क हादसे में दो लोगो की मौत सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल होने की सूचना है। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर सभी घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना थाना जहानाबाद क्षेत्र के जतीपुर ग़ांव की है। आपको बता दे कि घटना बीती देर रात की है, जब पिकअप सवार 15 से 20 लोग करीब जिला बदायूं से उत्तराखंड में स्थित मां पूर्णागिरि मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे।
उसी बीच तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन पुलिया से जा टकराई जिसमे पिकअप में सवार 18 वर्षीय युवक सहित पुलिया पर कार्यरत 40 वर्षीय चौकी दार धनीराम की मौत हो गई।
वहीं पिकअप में सवार अन्य 8 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घायलों को जिला अस्पताल भर्ती करवाकर मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मृतकों की पहचान जिला बहराइच से रूपैदौरा इलाके के भमोरा निवासी धनीराम 40 वर्षीय जो चौकीदारी कर रहे थे के तौर पर हुई है। वहीं दूसरे व्यक्ति पिकअप सवार अवधेश 18 वर्षीय जो कि शादीपुर थाना जरीफनगर जिला बदायूं के रूप में हुई है।
फिलहाल पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। वहीं घायलों में भोले पुत्र रामबाबू 30 वर्षीय महानगर उदेती जिला बदायूं, हेमसिंह पुत्र महिपाल 25 वर्ष शादीपुर जिला बदायूं, महाराज सिंह पुत्र रामप्रकाश 22 वर्ष मोजरिया बदायूं, हरवेश पुत्र महेंद्र 35 वर्ष शादीपुर, सुदेश पुत्र गुलशन 18 वर्ष, सेलू पुत्र हरवेश 12 वर्ष, कुंदन पुत्र मक्ख़न 25 वर्ष, रामबहादुर पुत्र नरेशपाल 18 दुधवा थाना जरीफनगर जिला बदायूं के रहने वाले है।
फिलहाल सभी घायलों को जिला अस्पताल पीलीभीत में भर्ती करा दिया गया है। जहां सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है।