×

Pilibhit News: 14 लाख लेने के बाद भी नहीं भेजा टैंट, मध्यप्रदेश के टेंट कारोबारी पर मुकदमा हुआ दर्ज

Pilibhit News: मध्यप्रदेश के टैंट कारोबारी वीरेंद्र साहू पर आज माँ ज्वालामुखी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष नीलेश चतुर्वेदी की तहरीर पर एसपी अविनाश पांडे के आदेश के बाद थाना सुनगढ़ी में धोखाधड़ी एवं गमन की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Pranjal Gupata
Published on: 2 Jan 2025 10:46 PM IST
Pilibhit News ( Pic- Social- Media)
X

Pilibhit News ( Pic- Social- Media)

Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जनपद में होने वाली पं. प्रदीप मिश्रा की कथा में लगाने वाले मध्यप्रदेश के टैंट कारोबारी वीरेंद्र साहू पर आज माँ ज्वालामुखी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष नीलेश चतुर्वेदी की तहरीर पर एसपी अविनाश पांडे के आदेश के बाद थाना सुनगढ़ी में धोखाधड़ी एवं गमन की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

आपको बता दे कि नगर में 11 से 17 नवंबर 2024 तक माँ ज्वालामुखी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष नीलेश चतुर्वेदी के तत्वधान में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा की कथा होना प्रस्तावित थी जोकि दो दिन पूर्व निरस्त हो गई थी। जिस का कारण सागर मध्यप्रदेश का टैंट पूनम डेकोरेटर्स का मालिक वीरेंद्र साहू रहा क्योकि उसने आयोजक से 14 लाख रूपये की रकम एडवांस में लेने के बाद भी आखिरी समय में बहाने बनाते हुए आने से इंकार कर दिया था।जिस कारण आयोजक को कई लाख रुपयों का बड़ा नुकसान उठाना पड़ा।

जिसके बाद आयोजक नीलेश चतुर्वेदी ने जब टैंट कारोबारी से अपने पैसे वापिस माँगे तो उसमे भी वो टालमटोल करता रहा।जिसके बाद आयोजक ने अपने अधिवक्ता पियूष सक्सेना के माध्यम से लीगल नोटिस भेजा लेकिन टैंट बालो के द्वारा दिए गए स्टीमेट के पैड पर लिखा पता भी फर्जी निकला।और नोटिस वापिस आ गया।तब आयोजक विभिन्न अधिवक्ताओं के साथ जाकर एसपी अविनाश पांडे से मिले और तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।एसपी अविनाश पांडेय ने इस प्रकरण की जांच सीओ सिटी को सौप दी।जिस पर सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी ने उससे सम्पर्क किया पर उसने सीओ सिटी को भी गलत आश्वाशन देकर समय लेता गया।इस पर सीओ सिटी ने सारे तथ्यों से एसपी को अवगत कराते हुए अपनी रिपोर्ट सौप दी।आज उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसपी अविनाश पांडेय ने टैंट कारोबारी पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया।जिसके बाद प्रकरण में आज थाना सुनगढ़ी में मुकदमा पंजीकृत किया गया।




Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story