TRENDING TAGS :
पीलीभीत से बीजेपी प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने लहराया परचम, 1 लाख 70 हजार वोटों का रहा अंतराल
Pilibhit Seat Election Result 2024: पीलीभीत लोकसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। बीजेपी प्रत्याशी जितिन प्रसाद को करीब 5 लाख 72 हजार वोट मिले हैं। वहीं सपा के भगवत सरन गंगवार को 4 लाख 2 हजार वोट प्राप्त हुए।
Pilibhit Seat Election Result 2024: पीलीभीत लोकसभा सीट पर बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है। बीजेपी प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने सपा उम्मीदवार भगवत सरन गंगवार को करीब 1 लाख 70 हजार वोटों के अंतर से मात दी है। जितिन प्रसाद को करीब 5 लाख 72 हजार वोट मिले तो वहीं सपा उम्मीदवार भगवत सरन गंगवार को करीब 4 लाख 1 हजार वोट मिले। तीसरे स्थान पर बसपा उम्मीदवार अनीस अहमद खां रहे, जिनके खाते में करीब 83 हजार वोट पड़े। हालांकि, अभी औपचारिक ऐलान बाकी है। उत्तर प्रदेश की पीलीभीत सीट इस लोकसभा चुनाव में चर्चित सीटों में से एक रही। बीजेपी की तरफ से इस सीट पर जितिन प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं, वहीं सपा ने भागवत शरण गंगवार को अपना उम्मीदवार बनाया है। पीलीभीत लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती रही है। इस सीट पर 2004 से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है। साल 2004 में इस सीट पर मेनका गांधी ने जीत दर्ज की थी। उसके बाद उनके बेटे वरुण गांधी ने लगातार तीन बार जीत दर्ज की, दो बार तो वे पीलीभीत से चुनाव जीते, वहीं 2014 में उन्होंने सुल्तानपुर से जीत का परचम लहराया।
जानें क्या रहा था 2019 का रिजल्ट
पिछले यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में पीलीभीत सीट पर 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। लेकिन मुख्य लड़ाई बीजेपी प्रत्याशी वरुण गांधी और उम्मीदवार हेमराज वर्मा के बीच थी। 2019 में वरुण गांधी ने 7,04,549 वोट हासिल किये थे, जबकि हेमराज वर्मा के खाते में 4,48,922 वोट मिले थे।
पीलीभीत लोकसभा सीट का जातीय समीकरण
पीलीभीत में हिंदू वोटर्स के साथ-साथ 25 फीसदी से अधिक मुस्लिम वोटर भी हैं। 17 लाख से अधिक आबादी वाले इस शहर में अनुसूचित जाति की करीब 17 फीसदी आबादी है। पीलीभीत में मुस्लिम और दलित वोटर हमेशा से निर्णायक माने जाते रहे हैं। इसके अलावा इस सीट पर राजपूत और किसान भी ठीक तादाद में हैं।