Pilibhit News: नौगवां फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे की सड़क का निर्माण कार्य हुआ शुरू

Pilibhit News: ओवर ब्रिज की दोनों साइड की सड़क बनने से यहां से आने जाने वाले लोगों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। नौगवां फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे दोनों तरफ की एप्रोच रोड काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।

Pranjal Gupata
Published on: 8 Nov 2024 2:17 PM GMT
Construction work of the road under the Naugawan flyover bridge started
X

नौगवां फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे की सड़क का निर्माण कार्य हुआ शुरू: Photo- Newstrack

Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जनपद की नगर पालिका परिषद पीलीभीत के अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल के प्रयास से नौगवां फ्लाई ओवर ब्रिज के दोनों साइड प्रस्तावित एप्रोच रोड का निर्माण शुरू हो गया है। इसको बनाने के लिए पालिकाध्यक्ष ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखा था। ओवर ब्रिज की दोनों साइड की सड़क बनने से यहां से आने जाने वाले लोगों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। नौगवां फ्लाई ओवर ब्रिज के नीचे दोनों तरफ की एप्रोच रोड काफी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।

बारिश के समय में भी इस क्षेत्र में जल भराव हो जाता था। आने जाने वाले राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इसका संज्ञान लेते हुए नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर निर्माण कार्य जल्दी पूर्ण करने के लिए कहा। जिससे कि आने-जाने वाले राजगीरों को राहत मिल सके।

क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क का निर्माण हुआ शुरू

पालिकाध्यक्ष द्वारा अधिशासी अभियंता को भेजे गए पत्र में कहा गया था कि नौगवां चौराहा से ओवर ब्रिज के नीचे दोनों साइड की सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। जिसके चलते आए दिन राहगीर हादसों का शिकार होते हैं। दो पहिया वाहन चालक भी गिरकर घायल हो रहे हैं। कई बार ई रिक्शा भी पलट चुके हैं। इस सड़क को जल्द से जल्द बनाए जाने की आवश्यकता है।

अब पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल का पत्र मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा नौगवां ओवर ब्रिज के नीचे एप्रोच मार्ग बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। इस मार्ग के बनने के बाद इस सड़क से आने जाने वाले लोगों को अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

आपको बता दे कि बीते काफी वर्षों से जब से फ्लाई ओवर का निर्माण हुआ था तब से ही इस मार्ग की हालत खस्ता थी। लेकिन अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने इसका संज्ञान नही लिया। इस मार्ग को लेकर कई बार शिकायते भी हुई बाबजूद इस सड़क पर किसी की निगाह नही पड़ी। लेकिन अब पीलीभीत नगरपालिका में बीजेपी का तीसरा इंजन जुड़ जाने के बाद पालिकाध्यक्ष ने विभाग को पत्राचार किया तब इस मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग के कानों में जूं रेंगी तब इस मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हो पाया।

फिलहाल इस सड़क के निर्माण कार्य व चौड़ीकरण होने के बाद शहर ही नही बल्कि गांव देहात से शहर में आने वाले राहगीरों को सुखद अनुभूति का एहसास होगा।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story