×

Pilibhit News: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, गन्ना वाहनों के परिवहन को गाइडलाइन जारी

Pilibhit News: जिलाधिकारी ने शहर में स्कूलों के आने व जाने के समय गन्ना वाहनों की नो एंट्री के निर्धारित समय का कड़ाई से अनुपालन करने के भी निर्देश दिए है।

Pranjal Gupata
Published on: 28 Oct 2024 7:06 PM IST
Pilibhit News: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, गन्ना वाहनों के परिवहन को गाइडलाइन जारी
X

Pilibhit News (Pic- Newstrack)

Pilibhit News: पीलीभीत जनपद में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की वर्ष 2024 की बैठक का आयोजन गांधी सभागार में हुआ। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नवंबर माह से आरंभ हो रहे गन्ना सत्र 2024-25 में गन्ना वाहनों के सुरक्षित परिवहन हेतु चीनी मिल प्रबंधकों को निर्देश दिए गए कि गन्ना वाहनों में ओवरलोड एवं ओवरहाइट गन्ना का परिवहन ना किया जाए तथा वाहनों में गन्ना भरने के उपरांत उनमें बेल्ट लगाई जाए ताकि गन्ने की ढेरियाँ मार्ग पर एवं राहगीरों पर ना गिरे। ऐसे में ट्रैक्टर ट्राली जो गन्ना का परिवहन कर रहे हैं उनमें रिफ्लेक्टिव टेप अवश्य लगाया जाएं। ताकि रात्रि परिवहन में वे वहां दूर से ही दिखाई दे और टकराव की स्थिति उत्पन्न न हो।

जिलाधिकारी ने शहर में स्कूलों के आने व जाने के समय गन्ना वाहनों की नो एंट्री के निर्धारित समय का कड़ाई से अनुपालन करने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा से किसी प्रकार का खिलवाड़ न किया जाए, उनके स्कूल आने जाने के समय गन्ना वाहन वहां नो एंट्री का पालन सुनिश्चित करें।

इसी प्रकार शीत ऋतु में पढ़ने वाले कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं के होने की बढ़ती संभावनाओं के दृष्टिगत सड़क निर्माण संस्थाओं-लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, एन.एच.ए.आई. एवं मोर्थ के अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया गया कि कोहरा आरंभ होने से पूर्व ही समस्त राजमार्गों एवं प्रमुख मार्गों पर मिट चुकी सफेद पट्टियों का पुनः पेंट कराया जाए तथा तीव्र मोड़ आबादी वाले क्षेत्रों में कैट्स आई, रिफ्लेक्टर युक्त यातायात संकेतक लगाए जाएं। मार्गों पर गड्ढा मुक्ति का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाए ताकि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सके।

जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिए गए कि स्कूल संचालकों की एक अलग से बैठक बुलाकर उनके स्कूलों में स्कूली वाहन की संख्या बढ़ाने के प्रयास किए जाएं ताकि विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे सुरक्षित वाहनों से आवागमन कर सकें।बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत नौगवां पकड़िया के न आने पर जिलाधिकारी द्वारा अप्रसन्नता जाहिर करते हुए उनको नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार कुछ विद्यालयों के प्रतिनिधियों के बैठक में न आने पर जिला विद्यालय निरीक्षक को नोटिस जारी किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा पुलिस एवं परिवहन विभाग को यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी यातायात, एआरटीओ, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पीलीभीत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पूरनपुर के प्रतिनिधि एवं अन्य सड़क निर्माण एजेंसी के अभियंता एवं प्रतिनिधि इत्यादि उपस्थित रहे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story