TRENDING TAGS :
Pilibhit News: 40 देशों की बैठक में यूपी से प्रतिनिधित्व करेंगी पीलीभीत की पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल
Pilibhit News: 3 से 5 मार्च तक एशिया और प्रशांत महाद्वीप क्षेत्र में 12वें क्षेत्रीय 3आर सर्कुलर अर्थव्यवस्था बैठक की मेजबानी भारत में करने का निर्णय लिया गया है।
डॉ आस्था अग्रवाल (photo: social media )
Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जनपद की नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल जयपुर में 3 से 5 मार्च तक आयोजित होने वाली एशिया और प्रशांत महाद्वीप के 40 देशों की बैठक में उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगी। यह बैठक जापान सरकार के पर्यावरण मंत्रालय और संयुक्त राष्ट्र के क्षेत्रीय विकास केंद्र के साथ मिलकर राजस्थान सरकार के सहयोग से आयोजित होगी। इस बैठक में एशिया-प्रशांत महाद्वीप देशों के उच्च-स्तरीय सरकारी प्रतिनिधियों, शहर के महापौरों, अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों, शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थानों सहित 200 प्रतिभागी भाग लेंगे।
इस बार 3 से 5 मार्च तक एशिया और प्रशांत महाद्वीप क्षेत्र में 12वें क्षेत्रीय 3आर सर्कुलर अर्थव्यवस्था बैठक की मेजबानी भारत में करने का निर्णय लिया गया है। बैठक का आयोजन 3 से 5 मार्च को इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) जयपुर राजस्थान में किया जाएगा। बैठक का आयोजन एमओएचयूए द्वारा पर्यावरण मंत्रालय, जापान सरकार, एशिया और प्रशांत क्षेत्र के लिए आर्थिक और सामाजिक आयोग (यूएन ईएससीएपी) और संयुक्त राष्ट्र के क्षेत्रीय विकास केंद्र (यूएनसीआरडी) के साथ मिलकर राजस्थान सरकार के सहयोग से सतत विकास लक्ष्य संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक मामलों के विभाग के साथ साझेदारी में किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश की ओर से डॉ आस्था अग्रवाल नामित
डॉ आस्था अग्रवाल ने बताया कि उन्हें बैठक में प्रतिभाग करने के लिए उत्तर प्रदेश की ओर से नामित किया गया है। बैठक का विषय 'एशिया-प्रशांत क्षेत्र में एसडीजी और कार्बन तटस्थता प्राप्त करने की दिशा में सर्कुलर को साकार करना' है। फोरम का उद्देश्य एशिया और प्रशांत क्षेत्र में संसाधन-कुशल, स्वच्छ, लचीला, सुदृढ़ सामग्री चक्र और कम कार्बन वाले समाज को प्राप्त करने के लिए सद्भावना, स्वैच्छिक और कानूनी रूप से गैर-बाध्यकारी 3आर और सर्कुलर इकोनॉमी घोषणा 2025 से 2034 पर चर्चा और सहमति बनाना है। यह घोषणा हनोई 3आर घोषणा 2013 से 2023 पर आधारित है।
एशिया-प्रशांत महाद्वीप के लगभग 40 देशों से लगभग 200 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागी और एशिया-प्रशांत महाद्वीप देशों के उच्च-स्तरीय सरकारी प्रतिनिधियों, शहर के महापौरों, अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों, शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थानों सहित 200 प्रतिभागी फोरम में भाग लेंगे।
फोरम कई उच्च-स्तरीय पूर्ण सत्रों, देश-विशिष्ट चर्चाओं, थीम-आधारित गोलमेजों, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों द्वारा एक तकनीकी प्रदर्शनी, नेटवर्किंग के अवसरों और क्षेत्रीय यात्राओं की मेजबानी करेगा।
इस फोरम में सर्कुलर अर्थव्यवस्था में भारत की अग्रणी प्रथाओं को प्रदर्शित करने के लिए, विभिन्न क्षेत्रों जैसे नगरपालिका ठोस अपशिष्ट और तरल अपशिष्ट, स्क्रैप धातु, इलेक्ट्रॉनिक अपशिष्ट, लिथियम-आयन बैटरी, सौर पैनल, जिप्सम, विषाक्त और खतरनाक औद्योगिक अपशिष्ट, प्रयुक्त तेल अपशिष्ट, कृषि अपशिष्ट, टायर और रबर रीसाइक्लिंग, और जीवन-काल समाप्त हो चुके वाहन से राज्यों से सर्वोत्तम प्रथाओं का चयन करने का प्रस्ताव है।
जयपुर में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय बैठक में शामिल होने के लिए पीलीभीत की नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल के साथ ही लखनऊ की मेयर सुषमा खरकवाल, गोरखपुर के मेयर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, नगर विकास विभाग के सचिव को उत्तर प्रदेश से नामित किया गया है।