×

Pilibhit News: खालिस्तानी आतंकी एनकाउंटर मामले में हुआ नया खुलासा,इस होटल में ठहरे थे तीनों

Pilibhit News: आतंकी एनकाउंटर को लेकर पूरनपुर कोतवाली इलाके के हरजी होटल में आतंकियो के रुकने का सुसीटीवी फुटेज सामने आया है।

Pranjal Gupata
Published on: 25 Dec 2024 8:06 PM IST
X

 Pilibhit News ( Source- Newstrack)

Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जनपद में आतंकी एनकाउंटर को लेकर पूरनपुर कोतवाली इलाके के हरजी होटल में आतंकियो के रुकने का सुसीटीवी फुटेज सामने आया है।सीसीटीवी फुटेज में आतंकियो के साथ दो अन्य शख्स नज़र आ रहे है।जिनकी अब पुलिस को तलाश है।वहीं जांच के दौरान तथ्य सामने आया कि आतंकियो ने होटल मैनेजर को व्हाट्सएप के जरिए फर्जी आईडी भेज कर होटल बुक करवा था और यहां ठहरे थे।

पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय द्वारा बताया गया कि सर्च अभियान में पीछे दिख रहे हरजी होटल में 20 तारीख की रात मे आठ बजकर 6 मिनट पर ये तीनो यहां आए थे।तीन आधार कार्डो को मैनेजर के व्हाट्सएप नम्बर पर आधार कार्ड भेजे थे,जिसमे गुरविंदर सिंह वीरेंद्र सिंहः उर्फ रवि ने अपना नाम कुलदीप सिंह पुत्र बलजीत सिंह के नाम का आईडी प्रूफ दिया है। साथ ही दूसरा प्रताप सिंह उर्फ़ जैसन प्रीत उसने अपना नाम आधार कार्ड में हीरा सिंह पुत्र दलजीत सिंह, तीसरा आतंकी गुरविंदर पुत्र गुरदेव उसने अपना नाम मनजीत पुत्र सुरजीत के नाम फेक आईडी पर दिखाया गया था।

ऑन लाइन चेक किया तो तीनों आईडी फर्जी पाई गई है।तीनो के आधार पर आदर्श नगर बलिया का पता दिखाया जा रहा है।उसके बाद किसी अन्य से फोन पर बात कराते हुए पैसे कम करने की बात कही। सभी गतिविधियों में संदिग्ध स्थिति मिल रही है।बही अगले दिन 21 दिसम्बर को रात 9 बजकर 40 मिनट पर होटल छोड़कर भाग निकले थे तीनों आतंकी।होटल संचालक से पूरे मामले पर जांच की जा रही है।मैनेजर से जरूरी आईडी प्रूव एकत्र करके जानकारी की जा रही है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story