TRENDING TAGS :
Pilibhit News: पीलीभीत में मंत्री जितिन प्रसाद ने किया नाइलिट सेंटर का उद्घाटन
Pilibhit News: लखनऊ गोरखपुर के बाद अब पीलीभीत में तीसरा नाइलेट सेंटर का मंत्री जितिन प्रसाद ने शिलान्यास करते हुए बढ़ते शिक्षा क्षेत्र में टेक्नोलॉजी AI के दौर में नए नए कोर्स करवा कर उन्हें नए रोजगार देंने के अवसर देने की बात कही है।
Pilibhit News ( Pic- Newstrack)
Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जनपद पहुचे केंद्रीय मंत्री सांसद जितिन प्रसाद ने ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज में बनाए जा रहे नाइलेट भवन का शिलान्यास करते हुए रोजगार मेले में आए युवाओं को नया रोजगार दिए जाने का वादा किया।साथ ही AI क्षेत्र में तेजी से बढ़ते दौर में 25 मल्टीनेशनल कंपनियों को शामिल कर नए रोजगार के अवसर दिए जाने का आश्वासन दिया।दरअसल तस्वीरे जनपद के पीलीभीत में स्थित ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज की है।यहां लखनऊ गोरखपुर के बाद अब पीलीभीत में तीसरा नाइलेट सेंटर का मंत्री जितिन प्रसाद ने शिलान्यास करते हुए बढ़ते शिक्षा क्षेत्र में टेक्नोलॉजी AI के दौर में नए नए कोर्स करवा कर उन्हें नए रोजगार देंने के अवसर देने की बात कही है।
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री जितिन प्रसाद ने मंच से पीलीभीत को दी गई सौगात को लेकर कहा देश मे लखनऊ गोरखपुर के बाद अब तीसरा नाइलेट सेंटर हमारे पीलीभीत में खुलने जा रहा है,इससे न केवल आधुनिक युग की बढ़ती शिक्षा में युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।बल्कि देश के साइबर क्राइम करने वाले दुश्मनों पर भी कड़ा शिंकजा कस सकेगा। ये पीलीभीत व यूपी के लिए बड़ी सौगात है।हम लोगो की 100 दिन की प्राथमिक्ताओ का हिस्सा है।ये सेंटर अगले महीने की 15 तारीख तक चालू होकर कोर्सेस में एडमिशन होना शुभारंभ हो जाएंगे।आज जो भारत में साइबर सिक्योरिटी बहुत बड़ी चुनौती है।जो आज भारत में 80 करोड़ से ऊपर मोबाइल इंटरनेट के उपयोगी है।
उन पर भी साइबर क्राइम के जरिए जो लोग इस तरह से शामिल है उनको रोकने का काम हमारी सरकार करेगी।बही कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मीडिया कर्मी सांसद जितिन प्रसाद के पास वार्ता करने के लिए जा रहे थे।कुछ मीडिया कर्मी तो मंच के पास बने पंडाल में अंदर दाखिल हो गए बही कुछ मीडिया कर्मी बाहर ही रह गए थे।क्योंकि पंडाल के बाहर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया।बही मीडियाकर्मियों को सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों से झड़प भी हो गई। मीडियाकर्मियों ने सुरक्षाकर्मियों को बताया कि हम प्रेस मीडिया से है तब भी उनको अंदर जाने नही दिया गया।जिसके बाद मीडियाकर्मियों ने कार्यक्रम स्थल से ही बाहर जाने की ठान ली और वापस लौट गए।