TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Pilibhit News: जनसंवाद कार्यक्रम में बोले सांसद वरुण गांधी - राजनीति की नहीं मुझे इंसानियत की परवाह है

Pilibhit News: सांसद वरुण गाधी ने कहा कि अधिकांश लोग रुपये पैसों के लिए राजनीति में आते हैं, लेकिन मैं समाज हित के लिए राजनीति में आया हूं। मैंने ​अपने वेतन का आज तक एक रुपया भी नहीं लिया है।

Pranjal Gupata
Published on: 1 Oct 2023 9:55 PM IST
Pilibhit News
X

Pilibhit News (Pic:Newstrack)

Pilibhit News: जनपद में अपनी पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा सीट से सांसद वरुण गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर पीलीभीत जनपद पहुंचे। जहां सांसद वरुण गांधी ने कस्बा गजरौला में राष्टीय सिख महासम्मेलन में अपने संबोधन में कहा कि इस देश के सबसे बहादुर, सबसे वीर, सबसे समर्पण, सबसे बड़े सेवकों को मेरा नमन है। यह जो समाज मेरे सामने बैठा है उसका खून मेरे रगों में दौड़ रहा है। सिक्ख समुदाय का संदेश हर गरीब, मजदूर, मजलूम, कमजोर आदमी की रक्षा करना और हर जुल्म के सामने एक दीवार की तरह खड़ा रहना है। यह ऐसी कोम, ऐसा धर्म व ऐसी जीविका है, जिसने हमारे देश को न केवल सेवा दी, बल्कि अपना खून और पसीना तक दिया है।

एक रुपये भी नहीं लिया वेतन

सांसद वरुण गाधी ने कहा कि अधिकांश लोग रुपये पैसों के लिए राजनीति में आते हैं, लेकिन मैं समाज हित के लिए राजनीति में आया हूं। मैंने ​अपने वेतन का आज तक एक रुपया भी नहीं लिया है। जो हमारा वेतन होता है वह उन किसान के परिजनों की मदद के लिए जाता है जो किसान आत्महत्या कर लेते हैं। पिछले 15 सालों से मैंने एक भी रुपये नहीं लिया।

मैं काम करने वाला नेता हूं -वरुण गांधी

सांसद ने कहा ​कि मैंने अपने​ पिता से एक बात सीखी जो आज भी अमल में लाता हूं। उन्होंने कहा कि मीठी-मीठी बातें करना मेरे बस की बात नहीं हैं। मैं सिर्फ काम करने वाला नेता हूूं। सांसद ने कहा कि दिल्ली में ​किसान आंदोलन के दौरान किसी नेता ने आवाज नहीं उठाई थी। देश का मैं अकेला सांसद हूं, जिसने किसान के लिए आवाज उठाई। मैने आज तक राजनीति की परवाह नहीं की। मैं इंसानियत की परवाह करता हूं। मैंने यह देखा कि देश में अगर किसान की आवाज दब गई तो इस देश का कोई मतलब नहीं रह जाएगा।

तभी सरदार के आगे लगाते हैं जी

सांसद वरुण गांधी ने कहा कि सिख समुदाय में जरुर कोई खासियत हैं, तभी उनके नाम के आगे जी लगता है। कोई हिंदू जी नहीं करता न ही मुस्लिम जी करता है, लेकिन सरदार को सरदार जी कहा जाता है। आ​खिर ऐसा क्यों ? कोई न कोई खासबात जरूर है। जो सरदार को सरदार जी कहा जाता है। सांसद ने कहा कि हमारे पास हर जाति धर्म के लोग नौकरी दिलाने आदि काम के लिए आते हैं, लेकिन सिख ने कभी नौकरी के लिए हाथ नहीं फैलाए।

इसके बाद सांसद ने अमरिया ब्लॉक क्षेत्र के जंगरोली आशा, उगनपुर, सिक्लापुर, धनकुनी, धनकुना व चेहलोरा गांव में जनसंवाद कार्यक्रमों को संबोधित किया। गजरौला में सिख सम्मेलन के बाद सांसद वरूण गांधी पूरनपुर ब्लॉक के ग्राम उदयकरनपुर गुरुद्वारा, ढक्का चाट, खिरकिया बरगदिया, चंदिया हजारा आदि ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में शरीक हुए और जनसंवाद के बाद जनसमस्याएं भी सुनी। वहीं सांसद ने अमरिया व पूरनपुर ब्लॉक में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद सचिव कमलकांत, प्रतिनिधि रमेश लोधी, प्रमोद पटेल, आत्मा राम, ललित वर्मा, वीरपाल, भगवान दास, भूपराम, दीपक पाण्डेय, सूरज शुक्ला, राजू आचार्य, प्रदीप जयसवाल लल्लन आदि उपस्थित रहे।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story