×

Pilibhit News: शहर के बड़े-बड़े नामचीन होटलों और अस्पतालों के पास नही है पार्किंग की सुविधा

Pilibhit News: पीलीभीत शहर में कई बड़े-बड़े नामी होटल और अस्पताल हैं, लेकिन इन बड़े-बड़े नामी होटल संचालकों और अस्पतालों के पास पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है, जिसके चलते यहां-वहां वाहन सड़कों पर ही खड़े कर दिए जाते हैं, जिसके बाद भीषण जाम की स्थिति बन जाती है।

Pranjal Gupata
Published on: 5 Dec 2024 7:04 PM IST
no parking facility near famous hotels and hospitals Pilibhit news in hindi
X

शहर के बड़े-बड़े नामचीन होटलों और अस्पतालों के पास नही है पार्किंग की सुविधा (newstrack)

Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जिले में बड़े-बड़े नामी होटल और अस्पतालों के पास अपनी पार्किंग की सुविधा नहीं है, जिसके चलते यहां आने वाले वाहन सड़कों पर ही खड़े कर दिए जाते हैं, जिसके बाद सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है। वहीं सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़े ई-रिक्शा ने शहर का माहौल बिगाड़ दिया है। ई-रिक्शा सड़कों पर इधर-उधर खड़े कर दिए जाते हैं और सवारियों को बैठाने और उतारने का बेतरतीब तरीका अपनाया जाता है। जिसके चलते आम नागरिकों और पैदल चलने वालों को सड़कों पर भीषण जाम का सामना करना पड़ता है।

आपको बता दें कि पीलीभीत शहर में कई बड़े-बड़े नामी होटल और अस्पताल हैं, लेकिन इन बड़े-बड़े नामी होटल संचालकों और अस्पतालों के पास पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है, जिसके चलते यहां-वहां वाहन सड़कों पर ही खड़े कर दिए जाते हैं, जिसके बाद भीषण जाम की स्थिति बन जाती है।

दरअसल, शहर में मुख्य रूप से गांधी स्टेडियम रोड, थाना सुनगढ़ी के पास, एलएच शुगर फैक्ट्री रोड, नौगवां चौराहे पर नौगवां फ्लाईओवर के नीचे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। इन स्थानों पर जाम लगने का मुख्य कारण यह है कि इन सभी मार्गों पर कई बड़े नामी होटल और अस्पताल मौजूद हैं। इनके पास अपने वाहन खड़े करने के लिए कोई पार्किंग सुविधा नहीं है।जिला प्रशासन भी इन मामलों पर कोई संज्ञान नहीं लेता और न ही कोई कार्रवाई करता है। हालांकि, पिछले महीने नवंबर को जिला प्रशासन द्वारा यातायात माह के रूप में मनाया गया था। इस पूरे महीने में स्कूल, कॉलेज और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से यातायात नियमों से संबंधित जागरूकता फैलाई जाती है।

इसके अलावा सड़कों पर बिना सीट बेल्ट के तीन सीटर बाइक और चार पहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालान कर कार्रवाई की जाती है, लेकिन सड़कों पर अवैध रूप से पार्किंग करने वाले इन बड़े नामी अस्पताल और होटलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती।न ही कोई सख्त रुख अपनाया जाता है। नतीजतन, बिना किसी डर और पूरी लापरवाही के साथ वाहन सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े रहते हैं और अनावश्यक रूप से जाम लगने के कारण आम नागरिकों और पैदल चलने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story