×

Pilibhit News: स्वामी प्रवक्तानंद ने गिनाईं यूपी सरकार व अपने विधानसभा की उपलब्धियां, अखिलेश यादव पर कसा तंज

Pilibhit News: विधायक स्वामी प्रवक्ता नन्द ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को संबोधित करते हए बताया कि यूपी में जब से योगी सरकार आई है तब से अब तक 8 साल में यूपी में विकास की गंगा बह रही है।

Pranjal Gupata
Published on: 27 March 2025 8:05 PM IST
Swami Pravakta Nand praises achievements of Ginai government and his Assembly, Akhilesh Yadav
X

स्वामी प्रवक्तानंद ने गिनाई सरकार व अपने विधानसभा की उपलब्धियां, अखिलेश यादव पर कसा तंज (Photo- Social Media)

Pilibhit News: प्रदेश सरकार के 8 साल बेमिसाल पूरे होने पर विधायक मंत्री सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं। लेकिन पीलीभीत में महामंडलेश्वर बीजेपी विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में एक तहसील की मांग करते हुए अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए उनकी सरकार में बलात्कार छेड़छाड़ जैसे संगीन आरोपियों को संरक्षण देकर सनातन का विरोध करने का आरोप लग़ाते नजर आए।

दरअसल, विधायक स्वामी प्रवक्ता नन्द ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को संबोधित करते हए बताया कि यूपी में जब से योगी सरकार आई है तब से अब तक 8 साल में यूपी में विकास की गंगा बह रही है, ग्लोबल सबमिट मीटिंग के माध्यम से औद्योगिक क्षेत्र में कार्य और विकास हुआ है।

जीरो टारलेस की नीति के तहत सरकार कर रही काम

देश के प्रधानमंत्री ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री के कार्यो को बढ़ावा दिया है। पूरे यूपी में पिछली सरकारों में गुंडाराज कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई थी। आज हमारी सरकार में जीरो टारलेस की नीति तहत सुरक्षा से शिक्षा की नीति पर कार्य करते हुए सरकारी विद्यालयों में भी बेहतर सुधार हुआ है। मिड डे मील को लेकर बच्चों को बेहतर पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

शिक्षा स्वास्थ्य व सुरक्षा को लेकर पूरे प्रदेश में सनातन को लेकर काम किया गया है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ अयोध्या नैमिष के साथ साथ अब मथुरा का विकास का कार्य किया जाएगा।

ये भगवान श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम व भगवान श्रीकृष्ण के समय में ही था। जिस तरह से इन आठ सालों में सनातन को लेकर पंख लगे हैं। ये सब उन्ही की तरह योगी मोदी ने किया है और विकसित राष्ट्र बनाकर 2047 भारत विकास राष्ट्र बनेगा। महान वीरों ने इस पर काम किया है। भारत पहले ही विश्व गुरु था और अब भी विश्व गुरु रहेगा।

वहीं बरखेड़ा विधायक ने बताया कि सपा अखिलेश यादव की सरकार थी मन्दिर तोड़े जाते थे, हिन्दू बेटियों का बलात्कार होते थे जो राम कृष्ण की बात करते थे उनके जनेऊ तोड़कर उनकी हत्याएं होती थी। आज अखिलेश यादव और सपाई औरंगजेब को अपना मसीहा मानते हैं, जो अपने पिता की सेवा न करे, उन्हें घर मे नज़र बंद कर दें। वो कभी महापुरुष नही होता। हमारे सनातन में मां पिता की सेवा करके चरणामृत लेते हैं।

राणा सांगा पर टिप्पणी

मैं अखिलेश को नही कह रहा हूँ जो अपने पिता का नही हुआ वो समाज का क्या होगा। राणा सांगा पर टिप्पणी की है उनको जबाब मिलेगा। भाजपा की आपसी कलह को लेकर महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्ता नन्द ने कहा मैंने कर्मचारियों के भृष्टाचार को लेकर कार्रवाई की बात कही उनका विरोध किया उस पर कार्रवाई भी हुई है।

हमारी विधानसभा की एक अलग भौगोलिक स्थिति है, हमारी विधानसभा में कोई तहसील न होने के कारण बड़ा दिक्कत होती है। चूंकि हमारी विधानसभा 06 ब्लॉक अमरिया, मरौरी, बरखेड़ा, मझोला व ललौरीखेड़ा के कई इलाके आते है जो लगभग चारो विधानसभाओ में फैला है हमने कई बार इसका प्रस्ताव रखा है। लेकिन ऐसा मौका नही मिल पा रहा है इस प्रस्ताव को लेकर शासन सरकार कार्य करे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story