TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मेट्रो के हर स्‍टेशन पर होगी लखनवी छाप, Pilots को लेना होगा कंपीटेंसी सर्टिफिकेट

By
Published on: 14 Dec 2016 5:46 PM IST
मेट्रो के हर स्‍टेशन पर होगी लखनवी छाप, Pilots को लेना होगा कंपीटेंसी सर्टिफिकेट
X

लखनऊ: लखनऊ मेट्रो को लोगों से कनेक्‍टेड फील करवाने की कोशिशें जोरों पर हैं। लखनऊ मेट्रो के ट्रायल उद्घाटन के बाद इस काम में तेजी आई है। मेट्रो के स्‍मार्ट कार्ड पर लखनवी इमारतों और सांस्‍कृतिक धरोहरों की छाप के बाद अब हर स्‍टेशन को लखनवी अंदाज में सजाया जा रहा है। इतना ही नहीं पैसेंजर्स की सेफ्टी को ध्‍यान में रखकर मेट्रो के ड्राइवर्स काेे कंपीटेंसी सर्टिफिकेट भी दिया जाने वाला है।

एमिटी के स्‍टूडेंट्स की 9 पेंटिंग्‍स का हुआ सेलेक्‍शन

- एलएमआरसी (लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन) के एमडी कुमार केशव ने बताया कि हमने लखनऊ के एमिटी यूनिवर्सिटी में एक पेंटिंग कंपटीशन करवाया था।

-इसकी थीम लखनऊ मेट्रो स्‍टेशन पर सांस्‍कृतिक विरासत की झलक थी।

- इसमें हमने बेस्‍ट नौ पेंटिंग्‍स को चयनित किया है।

- हम लखनऊ मेट्रो के हर स्‍टेशन पर एक अलग पेंटिंग को बनवा रहे हैं।

- हमने इसमें कृष्‍णानगर स्‍टेशन पर आर्ट वर्क का ट्रायल करवाया है।

- जो देखने में आकर्षक लग रहा है।

- जल्‍द ही इसी तरह के आर्टवर्क तैयार मेट्रो स्‍टेशंस पर बनवाए जाएंगे।

सूरत से आए हैं ग्‍लास मोजैक टाइल आर्टिस्‍ट

- एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने बताया कि स्‍टूडेंट्स के आर्ट वर्क को स्‍टेशन पर ग्‍लास माेजैक में बनवाया जा रहा है।

- इसके लिए सूरत और कानपुर से मोजैक आर्टिस्‍टों को बुलाया गया है।

- यह काम अभी इनीशियल स्‍टेज पर है।

97 पायलेट्स को पास करना होगा ट्रबल शूटिंग टेस्‍ट

- एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव ने बताया कि मेट्रो के डायनेमिक ट्रायल चल रहे हैं।

- इसके अलावा हम अपने 97 पायलट्स को ट्रबल शूटिंग टेस्‍ट के लिए भी तैयार कर रहे हैं।

- इसमें ट्रेन को अलग अलग स्‍पीड पर रोकने से लेकर तकनीकी बारीकियों का परीक्षण किया जाएगा।

- आरडीएसओ के कंपीटेंसी टेस्‍ट को पास करनेे के बाद ही इनके हाथ में मेट्रो की कमान दी जाएगी।

- इतना ही नहीं सारेे इंजीनियर्स और टेक्निकल टीम के मेबर्स को भी अलग अलग लेवल के कंपीटेंसी टेस्‍ट काेे पास करना अनिवार्य होगा।

आरडीएसओ करेगा 2 हफ्तों का स्‍पीड ट्रायल, मार्च में देगा रिपोर्ट

- एमडी कुमार केशव ने बताया कि पब्लिक के लिए पूरी तरह मेट्रो के दरवाजे खोलने से पहले आरडीएसओ इसका 2 हफ्तों तक स्‍पीड ट्रायल करेगा।

-इसमें रियल रूट पर अलग अलग स्‍पीड में ट्रेन को ब्रेक लगाकर उसका आक्सि‍लेशन ट्रायल किया जाएगा।

-इसकी वजन क्षमता, शॉकर और कंट्रोलिंग सिस्‍टम का चेक किया जाएगा।

- आरडीएसओ इस ट्रायल के बाद चेन्‍नई के आलस्‍टॉम फैक्‍ट्री से तैयार होकर आए इस चार कोच वाली मेट्रो ट्रेन के प्रोटोटाइप को क्‍लीयरेंस देगा।

-आरडीएसओ और एलएमआरसी का मिलाकर कुल 5 हजार किलोमीटर का ट्रायल होगा।

- इसके बाद 26 मार्च को पब्लिक के लिए इसे सारे सेफ्टी मेजर्स के साथ खोला जाएगा।

जनवरी में निर्धारित हो जाएगा किराया

-एमडी कुमार केशव ने बताया कि हम किराये को लेकर बोर्ड बैठक में निर्णय लेंगे।

- निर्धारित किराये को जनवरी मध्‍य तक निर्धारित कर देंगे।

- हमें पहले दिन से 8.41 % के आपरेशनल मुनाफे में ट्रेन को चलाना है।



\

Next Story