TRENDING TAGS :
पियूष गोयल ने कहा-एक वर्ष के अंदर तार मुक्त हो जाएंगी काशी की गलियां
वाराणसीः काशी में विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण करने उर्जा मंत्री पियूष गोयल काशी पहुंचे। उर्जा मंत्री के अचानक पहुंचने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान पियूष गोयल ने दुर्गाकुंड स्थित कबीर नगर में आईपीडीएस योजना पर हो रहे कार्यों का जायजा लिया।
योजना एक साल में हो पूरी
आठ अप्रैल को इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए पियूष गोयल ने शिलान्यास किया था। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दो वर्ष में पूरी होने वाली इस योजना को एक साल के भीतर पूरा किया जाएगा। गोयल ने कहा कि आचनक निरीक्षण इसलिए किया गया है ताकि अधिकारी योजना को पूरा करने में किसी तरह की लापरवाही न बरतें। काम जल्दी पूरा करने के लिए सोलह सेक्टर में कार्य को बांटा गया है।
यह भी पढ़े... रेल राज्यमंत्री ने परियोजनाओं का किया उद्घाटन, स्टेशनों का लिया जायजा
क्या होगा फायदा?
-आईपीडीएस योजना के पूरे हो जाने के बाद बनारस की गलियां खूबसूरत दिखने लगेंगी।
-इन गलियों में फैले बिजली के तारों को अंडरग्राउंड कर दिया जाएगा।
-इससे गलियों में बिजली से होने वाले हादसे रुक जाएंगे।
-इस योजना के तहत घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जाएगा।
-इससे बिजली के बिल से उपोक्ताओं को परेशान नहीं होना पड़ेगा।
-बिजली की चोरी भी रुकेगी।
यह भी पढ़े...संवासिनी लड़कियां बनेंगी हुनरमंद, ‘हुनर बनारस’ वेबसाइट पर मिलेगी पहचान