×

Meerut: मेरठ के खिलाड़ियों की टूट रही सरकारी नौकरी की आस, ढाई सालों से नहीं निकली भर्ती

Meerut News: मेरठ के खिलाड़ी मायूस हैं। उनकी मायूसी की वजह पिछले करीब ढाई सालों से सरकारी भर्ती नहीं निकलना है।

Sushil Kumar
Report Sushil KumarPublished By Deepak Kumar
Published on: 19 May 2022 7:41 PM IST
Meerut News In HIndi
X

Meerut: मेरठ के खिलाड़ियों की टूट रही सरकारी नौकरी की आस। (Social Media)

Meerut News Today: मेरठ के खिलाड़ी मायूस हैं। उनकी मायूसी की वजह पिछले करीब ढाई सालों से सरकारी भर्ती नहीं निकलना है। ऐसे खिलाड़ियों का कहना है कि सरकारी नौकरी नहीं निकलने की वजह कुछ भी हो, लेकिन इस स्थिति ने हमारी भविष्य की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। क्योंकि भर्ती बंद हैं, लेकिन हम उस उम्र का क्या करें, जोकि सरपट भाग रही है। सूत्रों के मुताबिक मेरठ में करीब 200 युवक ऐसे हैं जिनकी उम्र निकल चुकी है। बेरोजगारी से पीड़ित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) के कार्यालय का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लगातार नौकरी के लिए गुहार भी लगा रहे हैं। लेकिन भर्ती है कि निकलने का नाम नहीं ले रही है।

करीब ढाई सालों कहीं भी भर्ती नहीं निकली: एथलीट अंकित चौहान

100 मीटर दौड़ में पिछले कई सालों से पसीना बहाने वाले एथलीट अंकित चौहान सेना अथवा पुलिस में भर्ती की आस लगाए हुए हैं। निराशा भरे शब्दों अंकित कहते हैं, पिछले करीब ढाई सालों कहीं भी भर्ती नहीं निकली है। ऐसे में सेना अथवा पुलिस में जाने का सपना लगता है सपना ही रह जाएगा। क्योंकि भर्ती पर ही ब्रेक लगा है। उम्र पर नहीम।

सरकारी नौकरी की भर्ती बंद: एथलीट विनोद कुमार

400 मीटर दौड़ के एथलीट विनोद कुमार (Athlete Vinod Kumar) कहते हैं, आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम में हुई नेशनल प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत चुका हूं। सोचा था खिलाड़ी होने के नाते सरकारी नौकरी मिलने में आसानी होगी। लेकिन यहां तो भर्ती ही बंद हैं। विनोद कुमार (Athlete Vinod Kumar) आगे कहते हैं, पिछले करीब पांच साल से स्टेडियम में अभ्यास कर रहा हूं, लेकिन भर्ती नहीं निकलने के कारण मैं ही नहीं मेरा पूरा परिवार भविष्य को लेकर चिंता में है।

सरकारी नौकरी की आस में स्टेडियम में पसीना बहा रहे खिलाड़ी

ऐसे ही मेरठ के रिकांत नागर, सुमित भड़ाना आदि कई एथलीट खिलाड़ी सरकारी नौकरी की आस में पिछले करीब तीन-चार सालों में स्टेडियम में आकर पसीना बहा रहे हैं। लेकिन,भर्ती ना निकलने और उम्र लगातार बढ़ने से परेशान हैं। विष्णु शर्मा नाम के युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर अपनी पीड़ा कुछ इस तरह व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरी आपसे एक गुजारिश है भारतीय सेना यानी इंडियन आर्मी की 3 साल कोई भर्ती नहीं आई है। हम सभी युवा ओवरएज हो रहे है सर आप आर्मी की भर्ती इसी वर्ष करवा दे तो आपकी महान कृपा होगी।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story