कुंभ के लिए एयर एंबुलेंस ठेके के खिलाफ याचिका खारिज

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कुंभ मेला प्रयाग में एरो मेड इंटरनेशनल रेस्क्यू सर्विस प्राइवेट लिमिटेड को एयर एंबुलेंस का ठेका देने के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज कर दी है। याचिका में कंपनी पर आरोप था कि उसने फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र पेश कर ठेका लिया है।

Aditya Mishra
Published on: 10 Jan 2019 3:57 PM GMT
कुंभ के लिए एयर एंबुलेंस ठेके के खिलाफ याचिका खारिज
X

प्रयागराज: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कुंभ मेला प्रयाग में एरो मेड इंटरनेशनल रेस्क्यू सर्विस प्राइवेट लिमिटेड को एयर एंबुलेंस का ठेका देने के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज कर दी है। याचिका में कंपनी पर आरोप था कि उसने फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र पेश कर ठेका लिया है। इस मामले पर चीफ जस्टिस गोविंद माथुर तथा जस्टिस सीडी सिंह की खंडपीठ ने सुनवाई की।

याचिका पर वरिष्ठ अधिवक्ता अनुराग खन्ना व राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता अजीत कुमार सिंह, एसीएससी सुधांशु श्रीवास्तव ने बहस की। सरकार की तरफ से कहा गया कि, एयर एंबुलेंस को लेकर दाखिल सभी शिकायतों की जांच की गई। याची द्वारा लगाए गए आरोप निराधार पाए गए और करार हो चुका है। इस पर कोर्ट ने हस्तक्षेप से इंकार कर दिया।

ये भी पढ़ें...‘दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story