TRENDING TAGS :
सिस्टम से नाराज फरियादी ने होमगार्ड पर किया जानलेवा हमला , मची सनसनी
कुशीनगर: जिलाधिकारी कार्यालय पर आज मध्यान्ह ऐसी घटना घटी जिसने पूरे सिस्टम को हिलाकर रख दिया। गेट पर बैठे सशस्त्र होमगार्ड के जवान पर एक फरियादी ने उस समय धारदार हथियार से हमला बोला जब वो अपने डयूटी बजा रहा था। लोगों ने हिम्मत कर हमलावर को पकड़ कर भी पीटा।आनन फानन में दोनों जिला अस्पताल में लाए गए हैं। घटना के पीछे फरियादी की मानसिक खराब हालत बतायी जा रही है वैसे सूत्रों की माने तो अधिकारियों से पूछताछ में हमलावर ने अपनी बात नहीं सुने जाने को ही मुख्य कारण बताया है।
सिस्टम से नाराज फरियादी ने होमगार्ड पर किया जानलेवा हमला , मची सनसनी
बताते चलें कि आज लगभग 12 बजे के आसपास कलेक्ट्रेट के गेट पर एक फरियादी अपना झोला लेकर पहुँचा। उसने वहाँ बैठे होमगार्ड के जवान सुदामा गुप्ता से पहले पूछा की डीएम साहब हैं और गार्ड ने उत्तर में हाँ कह कर दूसरी ओर व्यस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बताते हैं कि कुछ देर खड़ा रहने के बाद अचानक उसने अपने झोले से एक धारदार हथियार निकाला और होमगार्ड के गर्दन पर पीछे से निशाना बना दिया। वार इतनी तेज थी गर्दन के पीछे का काफी बड़ा हिस्सा जहां कट गया वहीं अचानक हुए हमले के बाद होमगार्ड वहीं मुँह के बल गिर गया। अफरातफरी के बीच हमलावर कुछ देर तक वहीं खड़ा रहा। कुछ लोगों ने हिम्मत कर उससे हथियार फेंकने को कहा तो कुछ ही देर में उसने हथियार को वहीं फेंक दिया। हथियार फेंकते ही लोग उस पर टूट पड़े और उसे दबोच लिया। हमलावर की पहचान इनायत अली निवासी पचफेडा थाना नेबुआ नौरंगिया बताया गया है।
घटनाक्रम के समय जिलाधिकारी अनिल कुमार सिह अपने कक्ष में मौजूद थे,सूचना पाते ही वो तुरत दौड़े नीचे तक आए। एक वाहन से घायल होमगार्ड के जवान को अस्पताल भेजा गया। जहाँ डॉक्टरों ने ईलाज शुरू कर दिया है। सीएमएस डा . बजरंगी पाण्डेय ने जवान की स्थिति को गंभीर बताया है।
जिलाधिकारी और एसपी दोनो मौके पर पहुँच कर हमलावर से पूछताछ कर रहे हैं। उसने बेबाक बताया कि अपने काम को लेकर दौड़ते दौड़ते वो थक गया था और इसी कारण उसने ऐसा कदम उठाया। उसने ये भी साफ किया कि घायल होमगार्ड से उसका कोई दुश्मनी नही थी, बस सिस्टम से नाराजगी के कारण उसने ऐसा कर दिया। फिलहाल अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं ।