Amethi News: पैसों के अभाव में नहीं रुकेगा गरीबों का इलाज, कैंप लगाकर बनेगा आयुष्मान कार्ड

Amethi News: परिवारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए अभियान चलाया जायेगा

Surya Bhan Dwivedi
Report Surya Bhan DwivediPublished By Ragini Sinha
Published on: 4 May 2022 10:43 AM GMT (Updated on: 4 May 2022 11:18 AM GMT)
Dm give ayushman card details
X

आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी देते डीएम

Amethi News: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के आयुष्मान कार्ड विहीन लाभार्थी परिवारों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा । इसके अन्तर्गत 04 से 18 मई तक आयुष्मान पखवाड़ा चलाया जाएगा। इस आशय की जानकारी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने मीडिया से मुखातिब होते हुए दी।

कलेक्ट्रेट सभा गार में जिला अधिकारी ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत सामाजिक, जातिय एवं आर्थिक जनगणना के अनुसार आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को रुपये 05 लाख तक प्रतिवर्ष प्रति परिवार का स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना अंतर्गत 1500 से अधिक बीमारी एवं 2700 अस्पताल चिन्हित हैं।जिसमें श्वास रोग, हृदय रोग, गुर्दा रोग, पेट रोग, अस्थि रोग, मस्तिष्क सामान्य जटिल सर्जरी एवं मेडिसिन के केसेज इत्यादि को कवर किया गया है।

आगे उन्होंने बताया कि योजना से आच्छादित लाभार्थी परिवारों को निशुल्क आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराकर लाभार्थी परिवार के पंजीकृत सदस्यों के बीमार होने की स्थिति में इस योजना के अंतर्गत इंपैनल्ड राजकीय तथा प्राइवेट चिकित्सालयों में निशुल्क चिकित्सा उपचार प्रदान किया जाता है।

1,16,152 कार्ड बनाने का है लक्ष्य

योजना के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जनपद अमेठी में लाभार्थी परिवारों की संख्या 206127 है। कुल लाभार्थियों की संख्या 903251 है ।जिनमें से अब तक 206127 लाभार्थी परिवारों के सापेक्ष 89975 परिवारों को निशुल्क आयुष्मान कार्ड तैयार कर उपलब्ध कराया जा चुका है। 116152 लाभार्थी परिवार अवशेष है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में समस्त ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा कॉमन सर्विस सेंटर पर प्रतिदिन निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।

4 मई से 18 मई तक चलेगा अभियान

जिला अधिकारी ने बताया कि अवशेष लाभार्थी परिवारों को निशुल्क आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 04 से 18 मई तक आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है।जिसमें गांव स्तर पर टीमें भेजकर निशुल्क आयुष्मान कार्ड तैयार कराकर लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर के सहयोग से गांव गांव में वृहद कैंप लगाए जाएंगे ।जिसमें आशा, एएनएम व अन्य लोगों के द्वारा लाभार्थी परिवारों को प्रेरित करके कैंप स्थल पर पहुंचाया जाएग।कैम्प में आने वाले लाभार्थियों को निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज जैसे प्रधानमंत्री का पत्र, मुख्यमंत्री का पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर को लेकर आना होगा।

निजी अस्पतालों में भी मिलेगा योजना का लाभ

जनपद में आयुष्मान कार्ड धारकों को 13 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व 8 निजी चिकित्सालय जिनमें संजय गांधी हॉस्पिटल मुंशीगंज, सूर्या हॉस्पिटल औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर, राधेश्याम सत्य प्रकाश हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर जगदीशपुर, सिंह आई केयर हॉस्पिटल हरीमऊ, अंश आई हास्पिटल जामों, अमेठी आई हास्पिटल अंतू रोड अमेठी, उद्यान पॉलीक्लीनिक औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर, शिव शक्ति हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर औद्योगिक क्षेत्र उतेलवा जगदीशपुर में निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है।

10,500 लोगो का अब तक किया गया इलाज

इसके अतिरिक्त प्रदेश के समस्त इंपैनल्ड चिकित्सालयों में निशुल्क उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जनपद के अब तक 10500 लाभार्थियों का उपचार किया गया है जिसमें कुल रूपए लगभग रुपए 74088808 का निशुल्क उपचार प्रदान किया गया है, जिसमें कूल्हा प्रत्यारोपण, हर्निया, दूरबीन विधि से पित्त की थैली का ऑपरेशन, कान के पर्दे का ऑपरेशन, मोतियाबिंद, गर्भाशय/बच्चेदानी का ऑपरेशन आदि महत्वपूर्ण उपचार शामिल हैं।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story