×

चिट्ठी आई है! मोदी अंकल आ रहे हैं, बच्चों बजाओ ताली, 14 को छुट्टी है

Rishi
Published on: 11 July 2018 6:36 PM IST
चिट्ठी आई है! मोदी अंकल आ रहे हैं, बच्चों बजाओ ताली, 14 को छुट्टी है
X

लखनऊ : भाई साब! हम उस देश में रहते हैं, जहां पीएम की रैली में भीड़ बढ़ाने के लिए बच्चों की पढाई से खिलवाड़ करने से अधिकारी पीछे नहीं रहते। जबकि उन्हें नहीं पता कि चमचा जिस पतीले में रहता है, पहले उसे ही खाली करता है। ये हमारे बोल बचन नहीं है। सौ फीसदी सत्य वचन हैं।

ये भी देखें : भाषण की 18 खास बातें : पंजाब में विरोधियों पर जमकर गरजे-बरसे मोदी

मुद्दे की बात ये है कि आज़मगढ़ में अपने मोदी चचा रैली करने वाले हैं। ऐसे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने अपने नंबर बढ़ाने के लिए आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड के सभी प्रिंसिपल और प्रबंधकों की ओर से चिट्ठी लिख मारी कि उन्हें पीएम के कार्यक्रमों में शामिल होने एवं उनके विचारों को सुनने के लिए स्कूलों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए।

इस चिट्ठी में लिखा है, जिले के सभी प्राथमिक और इंटर कालेजों (आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड) में विशेष अवकाश घोषित किया गया है।

ये भी देखें :आजमगढ़: 21 साल बाद किसी पीएम को आई पिछड़े जिले की याद, आखिर क्‍यों…

अब ऐसे में पढाई कैसे होगी, जबकि हम सभी को पता है कि हमारे देश में टीचर शिक्षण छोड़ सबकुछ करवाते हैं। मतलब चुनाव हों तो टीचर, शौचालयों का निर्माण होना है टीचर बुलाओ, स्कूलों में निर्माण होना है टीचर बुलाओ, कंबल वितरण होना है टीचर बुलाओ।

फिलहाल आप चिट्ठी देखें

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story