×

PM B’day: लखनऊ में बजेगा 105 किलो का ‘दामोदर’ घंटा, 1,500 KG. लड्डू का बंटेगा प्रसाद

राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी 17 सितंबर को विशेष तरीके से जन्‍मदिन मनाए जाने की  तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। लखनऊ के रहने वाले

tiwarishalini
Published on: 15 Sept 2017 5:56 PM IST
PM B’day: लखनऊ में बजेगा 105 किलो का ‘दामोदर’ घंटा, 1,500 KG. लड्डू का बंटेगा प्रसाद
X

आशुतोष त्रिपाठी

सुधांशु सक्सेना सुधांशु सक्सेना

लखनऊ: राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी 17 सितंबर को विशेष तरीके से जन्‍मदिन मनाए जाने की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। लखनऊ के रहने वाले अधिवक्‍ता नृपेंद्र पांडेय ने इस अवसर को यादगार बनाने के लिए अनोखे तरीके से अपने आदर्श प्रधानमंत्री को तोहफा देने की ठानी है।

यह वही नृपेंद्र पांडेय हैं जिन्‍होंने वर्ष 2016 में 23 दिनों में 1,200 किलोमीटर लंबी पदयात्रा करके पीएम मोदी की मां हीराबेन का अहमदाबाद स्थित घर जाकर आशीर्वाद लिया था।इस साल भी यह पीएम मोदी से प्रभावित होकर अनूठे अंदाज में उनके जन्‍मदिवस को एक उत्‍सव के रूप में मनाने जा रहे हैं। इसके लिए उन्‍होंने एक 105 किलो का दामोदर घंटा, 67 किलो का बूंदी का लड्डू और पांच नदियों का जल जुटा लिया है। 15 सितंबर की रात पूरे लखनऊ में वह होर्डिंग के जरिए पीएम मोदी को जन्‍मदिवस की बधाई देते हुए होर्डिंग भी लगाने की तैयारी कर रहे हैं।

कलेक्‍ट्रेट के न्‍यायेश्‍वर मंदिर में बजेगा दामोदर घंटा

अधिवक्ता नृपेंद्र पांडेय ने न्‍यूजट्रैक डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि उन्‍होंने पीएम मोदी के जन्‍‍मदिवस पर एक विशेष अनुष्‍ठान रखा है। यह अनुष्‍ठान लखनऊ कलेक्‍ट्रेट के न्‍यायेश्‍वर मंदिर में 17 सितंबर 2017 को दोपहर 1 बजे से होगा। इसमें वह विशेष रूप से तैयार दामोदर घंटा मंदिर परिसर में सुबह 9 बजे टांगेंगे और ठीक दोपहर 1 बजे उसके बजने के साथ ही अनुष्‍ठान का शुभारंभ होगा।

यूपी सरकार को केंद्र का झटका: इन दो शहरों के मेट्रो का प्रस्ताव लौटाया

इसके साथ ही अनुष्‍ठान में पांच नदियों के जल को मिलाकर जलाभिषेक किया जाएगा। नृपेंद्र पोंडय ने बताया कि चूंकि पीएम मोदी अपने जीवन के 67 वसंत पूरे कर चुके हैं, इसलिए इसे यादगार बनाने के लिए 67 किलों के बूंदी के लडडू से भोग लगाया जाएगा। इसके साथ ही कुल 1,500 किलो के लडडू को प्रसाद स्‍वरूप वितरित किया जाएगा।

110 फीट का लगेगा मोदी का आदमकद कटआउट

नृपेंद्र पांडेय ने बताया कि इस मुबारक मौके को और भी शानदार बनाने के लिए उन्‍होंने दुबई से अपने दोस्‍त जुल्फिकार हुसैन को इंडिया बुलाया है। जुल्फिकार को उन्‍होने पीएम मोदी का 110 फीट का आदमकद कटआउट बनाने का काम सौंपा है,‍ जिसे यूपी विधानसभा के मुख्‍य द्वार के सामने लगाया जाएगा।यह 15-16 सितंबर की मध्‍यरात्रि ही विधानसभा के सामने लग जाएगा।

अनुष्‍ठान में लगे हैं माहिर कारीगर, नृपेंद्र बोले- कमाल का है मोदी मैजिक

अधिवक्‍ता नृपेंद्र पांडेय ने बताया कि पीएम मोदी के 110 फीट आदमकद कटआउट को बनाने से लेकर 67 किलो का विशेष लड्डू बनाने वाले कारीगर कोई आम लोग नहीं है। यह पहले भी अपनी कला का प्रदर्शन्‍ कर चुके हैं। जैसे दुबई से इंडिया पधारे कटआउट आर्टिस्‍ट जुल्फिकार हुसैन ने इससे पूर्व 1998 में पूर्व प्रधानमंत्री अटली बिहारी वाजपेयी का 100 फीट ऊंचा आदमकद कटआउट उन्‍हीं के कहने पर बना चुके हैं। इसके अलावा वह बसपा प्रमुख मायावती, कांशीराम और मुलायम सिंह यादव के कटआउट भी बना चुके हैं।

इसी तरह 67 किलो का विशेष लडडू अवधेश पांडेय नामक कारीगर तैयार कर रहे हैं। यह गोंडा से लखनऊ इसी विशेष कार्य को अंजाम देने आए हैं। यह वर्ष 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्‍मदिवस पर 80 किलो का लडडू बनाकर पहले ही सुर्खियां बटोर चुके हैं।

अधिवक्‍ता नृपेंद्र पांडेय इस जन्‍मदिवस को मनाने के लिए खासा उत्‍साहित हैं। उन्‍होंने बताया कि पीएम मोदी का जादू सबके सर चढ़कर बोल रहा है। मोदी मैजिक काफी प्रेरणादायक है। पीएम मोदी की हर बात, हर नीति अपने में विशेषता लिए है। पीएम मोदी के जीवन से सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। इस जन्‍मदिवस के माध्‍यम से नृपेंद्र पांडेय का उद्देश्‍य मोदी के संदेश को जमकर प्रसारित करना है।

आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज....

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story