×

अखिलेश पर बरसी 'ममता', कहा- अच्छा लड़का है, अगले चुनाव में फिर बने यूपी का सीएम

By
Published on: 29 Nov 2016 11:08 AM IST
अखिलेश पर बरसी ममता, कहा- अच्छा लड़का है, अगले चुनाव में फिर बने यूपी का सीएम
X

लखनऊ: तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मंगलवार 29 नवंबर को लखनऊ में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान जहां एक तरफ उन्होंने नोटबंदी को लेकर मोदी पर जुबानी तीर चलाए तो वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव पर अपनी ममता बरसाई। उन्होंने कहा, ''मैं अखिलेश को धन्यवाद देती हूं। मेरा आर्शीवाद है कि अगले साल चुनाव में वह फिर उत्तर प्रदेश का सीएम बने। वह बहुत अच्छा लड़का है।''

नोटबंदी पर मोदी सरकार को घेरने के लिए यह कार्यक्रम वूमेन पावर लाइन 1090 पर किया गया। हालांकि कार्यक्रम से पहले समाजवादी कार्यकर्ता एक बार फिर आपस में भिड़ गए। पुलिस को वहां आकर बीच-बचाव करना पड़ा।

वहीं, तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद मुकुल राय ने कहा कि धरने का उद्देश्य उन लोगों का समर्थन जुटाना है, जो नोटबंदी से प्रभावित हुए हैं। पार्टी ने बिहार, ओडिशा, पूर्वोत्तर, पंजाब और अन्य राज्यों की राजधानियों में भी धरना देने की योजना बनाई है। समाजवादी पाटी के कार्यकर्ता अतुल प्रधान , आनंद भदौरिया समेत कई सपा कार्यकर्ता रैली में मौजूद हैं।



Next Story