TRENDING TAGS :
PM मोदी के गाजीपुर कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगे ओपी राजभर, पार्टी ने किया बहिष्कार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गाजीपुर और वाराणसी के दौरे पर हैं। इस दौरान वह महाराज सुहेलदेव पर एक डाक टिकट जारी करेंगे। लेकिन, इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है और यूपी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने ही इसका विरोध किया है।
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गाजीपुर और वाराणसी के दौरे पर हैं। इस दौरान वह महाराज सुहेलदेव पर एक डाक टिकट जारी करेंगे। लेकिन, इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है और यूपी सरकार में मंत्री और सुहेलदेव समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने ही इसका विरोध किया है। बता दें कि राजभर योगी सरकार का भी कई मुद्दे पर लगातार विरोध करते रहे हैं।
ये भी पढ़ें...कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने DM संजय खत्री के खिलाफ खोला मोर्चा
ओम प्रकाश राजभर का आरोप है कि उनको भेजे गए आमंत्रण पत्र में महाराजा सुहेलदेव का नाम अधूरा है। उनका आरोप है कि उनके नाम के साथ राजभर को जानबूझकर हटा दिया गया है। ऐसे में उनकी पार्टी गाजीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का बायकॉट करेंगे।
बता दें कि ओमप्रकाश राजभर की पार्टी ने साल 2017 के चुनाव में बीजेपी के साथ चुनाव लड़ा था।
इसके बाद उन्हें योगी आदित्यनाथ की सरकार में मंत्री बनाया गया था। लेकिन वह कई मुद्दे पर सरकार के खिलाफ बोलते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने केंद्र और प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी पर भगवान को बांटने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था, भाजपा को जब इंसान को अगड़े—पिछड़े, हिन्दू—मुसलमान में बांटकर राजनीति में सफलता नहीं मिली तो उसने अब भगवान को बांटने की कवायद शुरू कर दी है। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा बताये कि भगवान शंकर, विष्णु और राम किस जाति के हैं।
ये भी पढ़ें...ओम प्रकाश राजभर ने सुरेंद्र सिंह से तल्खी के बीच उठाया चौंकाने वाला कदम, जानें वजह
सीएम पर लगाया था आरोप
उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हनुमान को दलित बताते हैं। भाजपा धरती पर अवतार लेने वाले 26 अन्य देवी-देवताओं की भी जाति बता दें। भगवान शंकर, विष्णु व राम किस जाति के हैं। राजभर ने आरोप लगाया कि भाजपा हनुमान की जाति के मुद्दे पर विवाद खड़ा कर जनता का ध्यान बुनियादी समस्याओं से हटाने का प्रयत्न कर रही है।
उन्होंने भाजपा पर सुभासपा को कमजोर करने की साजिश करने का आरोप भी लगाया। भाजपा से रिश्तों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने दोहराया कि अगर भाजपा चाहेगी तो हम उसके साथ रहेंगे अन्यथा हम 80 सीटों पर उत्तर प्रदेश में और 16 सीटों पर बिहार में चुनाव लड़ेंगे. हम अपनी तैयारी में लगे हैं।
ये भी पढ़ें...हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिये आदेश,मंत्री ओम प्रकाश राजभर की चिठ्ठी करें पेश