×

PM Modi Kanpur Daura : कानपुर को मिली मेट्रो व बीना परियोजना की सौगात, पहले की सरकारों ने फैलाया माफियावाद

PM Modi Kanpur Daura LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर शहर में मेट्रो रेल परियोजना का शुभारंभ कर दिया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 28 Dec 2021 9:15 AM IST (Updated on: 28 Dec 2021 3:28 PM IST)

PM Modi Kanpur Daura LIVE: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhan Sabha Chunaav 2022) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार प्रदेश को कई बड़ी सौगातें देने का काम कर रही है। इसी क्रम में आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर (Narendra Modi Kanpur) शहर में मेट्रो रेल परियोजना और बीना परियोजना का शुभारंभ किया है। इसके बाद अपने भाषण में मोदी ने पहले की सरकारों पर माफियावाद फैलाने का आरोप लगाया।


Live Updates

  • 28 Dec 2021 12:33 PM IST

    बिना Technology जीवन होगा अधूरा

    प्रधानमंत्री ने दीक्षांत समारोह में कहा कि ये दौर, ये 21वीं सदी, पूरी तरह Technology Driven है। इस दशक में भी Technology अलग-अलग क्षेत्रों में अपना दबदबा और बढ़ाने वाली है। बिना Technology के जीवन अब एक तरह से अधूरा ही होगा। ये जीवन और Technology की स्पर्धा का युग है और मुझे विश्वास है कि इसमें आप जरूर आगे निकलेंगे

    पीएम ने कहा जो सोच और एटीट्यूड आज आपका है, वही एटीट्यूड देश का भी है। पहले अगर सोच काम चलाने की होती थी, तो आज सोच कुछ कर गुजरने की, काम करके नतीजे लाने की है। पहले अगर समस्याओं से पीछा छुड़ाने की कोशिश होती थी, तो आज समस्याओं के समाधान के लिए संकल्प लिए जाते हैं। 

  • 28 Dec 2021 12:32 PM IST

    हम गौरवशाली अतीत की सैर कर रहे

    पीएम मोदी ने कहा कि कानपुर भारत के उन कुछ चुनिंदा शहरों में से है, जो इतना विविध है। सत्ती चौरा घाट से लेकर मदारी पासी तक, नाना साहब से लेकर बटुकेश्वर दत्त तक, जब हम इस शहर की सैर करते हैं तो ऐसा लगता है जैसे हम स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों के गौरव की, उस गौरवशाली अतीत की सैर कर रहे हैं। 

    1930 के उस दौर में जो 20-25 साल के नौजवान थे, 1947 तक उनकी यात्रा और 1947 में आजादी की सिद्धि, उनके जीवन का Golden Phase थी। आज आप भी एक तरह से उस जैसे ही Golden Era में कदम रख रहे हैं। जैसे ये राष्ट्र के जीवन का अमृतकाल है, वैसे ही ये आपके जीवन का भी अमृतकाल है। 

  • 28 Dec 2021 12:30 PM IST

    पूरी दुनिया पर छा जाने का सपना

    कानपुर आईआईटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि अब Fear of Unknown नहीं है, अब पूरी दुनिया को Explore करने का हौसला है। अब Query of Unknown नहीं है, अब Quest for the best है, पूरी दुनिया पर छा जाने का सपना है। 

    आपने जब IIT कानपुर में प्रवेश लिया था और अब जब आप यहां से निकल रहे हैं, तब और अब में, आप अपने में बहुत बड़ा परिवर्तन महसूस कर रहे होंगे। यहां आने से पहले एक Fear of Unknown होगा, एक Query of Unknown होगी। 

  • 28 Dec 2021 12:12 PM IST

    IIT के 54वें दीक्षान्त समारोह को संबोधित कर रहे पीएम

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के 54वें दीक्षान्त समारोह में पहुंच चुके हैं, जहां उनका संबोधन शुरू हो चुका है। 


  • 28 Dec 2021 11:46 AM IST

    मेधावियों को पदक देंगे पीएम मोदी

    कानपुर आईआईटी के 54वें दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं। पीएम पांच मेधावियों को पदक देंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।

  • 28 Dec 2021 11:41 AM IST

    पीएम मोदी पहुंचे आईआईटी कानपुर के 54वें दीक्षान्त समारोह में


  • 28 Dec 2021 11:23 AM IST

    पीएम मोदी पहुंचे कानपुर

    कानपुर को करोड़ों की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। मौसम ठीक ना होने के चलते पीएम मोदी सड़क मार्ग से आईआईटी कानपुर जा रहे हैं। 



Shreya

Shreya

Next Story