TRENDING TAGS :
PM मोदी के 'मिशन इंद्रधनुष' को लेकर कावायद शुरू, 4 जिलों में हुआ सर्वे
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'इंद्रधनुष मिशन' को लेकर यूपी में कवायद शुरु हो गई है। प्रदेश में कई चरणों में मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत टीकाकरण से वंचित बच्चों को टीका लगना है। पहले चरण में यूपी के 4 जनपदों को शामिल किया गया। स्वास्थ्य विभाग ने चयनित चार जिलों का सर्वे कर यह पता लगाया है कि कितने बच्चों का टीकाकरण नहीं हो पाया है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को लगने वाले आवश्यक टीकों के बारे में भी जानकारी ली गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए गए सर्वे के आधार पर चयनित जिलों को टीकाकरण से जुड़ी सारी चीजें मुहैया कराई जा रही है।
PM कल दिखाएंगे ‘मिशन इंद्रधनुष’ को ग्रीन सिग्नल, जानें क्या है नाम के पीछे छुपा सच
सीएमओ ने दी जानकारी
सीएमओ डॉक्टर जीएस बाजपेई ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान को आगे बढ़ाने में हम लोग लगे हैं। इस संबंध में आला अधिकारियों के बीच में बैठक हुई थी, जिसमें प्रथम चरण में जिन जिलों को चुना गया है वहां पर टीकाकरण का कार्य चल रहा है।
इन 4 जनपदों में हुआ सर्वे
-बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती
-सर्वे के आंकड़े देखने के लिए खबर में लगी फोटो पर जाएं
मिशन इंद्रधनुष को मिला रेलवे का साथ, अब स्टेशन पर होगा टीकाकरण
क्या है मिशन इंद्रधनुष मिशन जानें
मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत सरकार उन दो वर्ष तक के छोटे बच्चों का टीकाकरण कर रही है जो पहले किन्हीं कारणों से टीकाकरण से वंचित रह गए हैं। सघन मिशन इंद्रधनुष एक विशेष अभियान है जो देशभर के कुछ चुनिन्दा जिलों में जहां टीकाकरण कम है वहां पर 8 अक्टूबर से जनवरी 2018 तक चलेगा। इसमें खुशी की बात यह है कि यूपी के चिन्हित 52 जिलों एवं 08 शहरी क्षेत्रों को मिशन इंद्रधनुष के लिए शामिल किया गया है। इसका मतलब इस योजना का सीधा फायदा चुने हुए क्षेत्रों के बच्चों को मिल पाएगा। केंद्र सरकार की मिशन इंद्रधनुष योजना का उत्तर प्रदेश में आना यहां के बच्चों के लिए खुशखबरी है।
सचिव ने दिए हैं गंभीरता से आदेश
यूपी के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि बच्चों को टीका निवारणीय रोगों से बचाव हेतु सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान को तेजी से चलाया जाय। उन्होंने चुने हुए जिलों के सीएमओ को इस बाबत जानकारी दे दी है और यह आदेश दिया है कि जल्द से जल्द अधिक से अधिक बच्चों के टीकाकरण का कार्य किया जाय।
यूपी के इन जनपदों में होगा टीकाकरण
अलीगढ़, अम्बेडकर नगर, औरैया, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बस्ती, बिजनौर, बदायूं, बुलन्दशहर, चित्रकूट, देवरिया, एटा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोण्डा, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, जौनपुर, कन्नौज, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, महाराजगंज, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, सहारनपुर, संभल, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव।
इन शहरी क्षेत्रों को मिली तवज्जो
मिशन इंद्रधुनष योजना में यूपी के आठ शहरी क्षेत्रों को स्थान मिला है। जिनमें आगरा, इलाहाबाद, बरेली, गाजियाबाद, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ तथा वाराणसी हैं।
ऐसे करेंगे लोगों को जागरूक
अभियान की सफलता के लिए केंद्र सरकार ने लोगों को जागरूक करने का भी निर्णय लिया है। जिसके तहत मीडिया कार्यशाला, रैली, प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण एवं प्रदर्शनी इत्यादि गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा संबंधित जनपद, तहसील तथा ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को अभियान की सफलता के लिए नोडल अधिकारी नामित करने का निर्णय लिया गया है।
भारत सरकार की योजना
सघन मिशन इंद्रधनुष केंद्र सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से देशभर में चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत उन स्थानों का चयन किया जाना है जहां पर बच्चे टीकाकरण करने से रह जाते हैं। सभी टीकें सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त में लगेंगे। इसके लिए अस्पताल के किसी कर्मचारी को पैसे देने की आवश्यक