TRENDING TAGS :
पीएम का विजन युवा शक्ति को दे सकता है सकारात्मक दिशा
पीएम नरेंद्र मोदी का विजन युवा शक्ति को सकारात्मक दिशा दे सकता है। देश में पहली बार बड़े-बड़े उदयोगपतियों को बुलाया गया। अर्थशास्त्र का छात्र नहीं रहा। फिर भी इकानमी में रूचि रही हैं। पूरे देश की नब्ज नीति आयोग नियंत्रित कर रहा है। यह बातें वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने कही।
लखनऊ : पीएम नरेंद्र मोदी का विजन युवा शक्ति को सकारात्मक दिशा दे सकता है। देश में पहली बार बड़े-बड़े उदयोगपतियों को बुलाया गया। अर्थशास्त्र का छात्र नहीं रहा। फिर भी इकानमी में रूचि रही हैं। पूरे देश की नब्ज नीति आयोग नियंत्रित कर रहा है। यह बातें वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने कही। वह राजधानी स्थित अटल बिहारी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर केजीएमयू में ‘‘भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रतिमान परिवर्तन बेहतर समावेश के साथ विकास के नवीन कारक’’ विषय पर तीन दिवसीय संगोष्ठी का उद्घाटन कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। यहां हर तरह की जलवायु है। अगर बुद्धिजीवी चाहे तो दुनिया के ताकतवर देश बन सकते हैं। यूपी में पहली बार देश के बड़े से बड़े उदयोगपतियों को बुलाया गया। यहां पर काफी निवेश भी हुआ।
ये भी देखें : अंदर चल रहा था भाषण का दौर, बाहर बेटे के लिए इंसाफ मांग रही थी 80 साल अमरावती
नीति आयोग का योजना आयोग से कोई लेना देना नहीं
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि नीति आयोग का योजना आयोग से कोई लेना देना नहीं है। सभी युवाओं को अपनी आकांक्षाओं के हिसाब से भविष्य के लिए ब्लूप्रिंट बनाना पड़ेगा। प्रधानमंत्री ने अपने विजन से नीति आयोग का गठन किया। आयोग ने आयुष्मान भारत सहित तमाम काम किया और भी कई बड़े काम नीति आयोग कर रहा है।
ये भी देखें : EVM कांड : बीजेपी का वार, सिब्बल की सफाई के बीच आयोग ने दर्ज कराई FIR
2047 तक हमारा देश सबसे आगे जा सकता है। कोशिश है कि हम दूसरे राज्यों को बेस्ट जानकारियां दे सके। हम चाहते हैं कि राज्यों में प्रतिस्पर्धा हो। नीति आयोग ने सभी चीजों के लिए रैंकिंग बनाई है। राज्यों की हर मामले में रैंकिंग तय की जाती है। केंद्र सरकार में जवाबदेही लाना भी हमारा काम है। देश में इकोसिस्टम बनाने के लिए हम काम कर रहे हैं। नीति आयोग को प्रधानमंत्री चेंज एजेंट के रूप में देखना चाहते हैं। हम लोग नए तरीके से देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। जीएसटी के वजह से कर दाता बढ़े हैं। विकास सिर्फ उनका काम नहीं जो नीति आयोग में बैठे हैं। देश के प्रत्येक नर नारी को सोचना होगा कि देश कैसे बढ़े। मोदी सरकार बहुत बड़े बड़े कदम उठा रही है। आने वाले समय में हम बहुत ही अच्छी जगह पर पहुंचेंगे। हमारे पास ऐसी सरकार है, जो कार्य कुशल है।