TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अमेठी: PM के रैली स्थल पर दम तोड़ता दिखा बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का 'अभियान'

हैरत की बात ये है कि पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ योजना शामिल है बावजूद इसके कौहार के मैदान पर मिली तस्वीर सारथी है कि अमेठी की बेटियां पीएम मोदी के रैली स्थल पर पेट की आग बुझाने के लिए हाथों में गुटकों की लड़ियां लेकर बेंच रही हैं।

Shivakant Shukla
Published on: 3 March 2019 3:20 PM IST
अमेठी: PM के रैली स्थल पर दम तोड़ता दिखा बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का अभियान
X

अमेठी: कौहार के उस मैदान पर जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा आयोजित है वहां श्रवण नाम का 13 वर्षीय बालक कच्चे चने बेचकर परिवार के एक वक़्त की जीविका का जतन कर रहा है।

हैरत की बात ये है कि पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ योजना शामिल है बावजूद इसके कौहार के मैदान पर मिली तस्वीर सारथी है कि अमेठी की बेटियां पीएम मोदी के रैली स्थल पर पेट की आग बुझाने के लिए हाथों में गुटकों की लड़ियां लेकर बेंच रही हैं।

ये भी पढ़ें— बेटी के लापता होने का मामला: एलआईयू कर्मी सुसाइड नोट लिखकर घर से हुआ गायब

गौरतलब हो कि सुबह से दोपहर तक 40 रुपए के कच्चे चने बेचने वाला श्रवण कोई एक बालक नहीं है। बल्कि कौहार के जनसभा स्थल पर कई और बालक भी ऐसे देखने को मिले जो ग़रीबी के चलते पकौड़ियां व आदि सामान बेंच रहे थे। हैरत इस बात पर है कि सैकड़ों की तादाद में देश-प्रदेश के अधिकारी, मंत्री और कद्दावर बीजेपी नेताओं का यहां से गुजर हुआ पर किसी एक की निगाह इन पर नहीं गई और न ही किसी ने इनकी गुरबत दूर करने का कोई प्रबंध किया। ये तस्वीर तब सामनें आई है जब आज पीएम मोदी के 17 प्रोजेक्ट्स की सौगातों में शिक्षा के क्षेत्र की तीन तस्वीरें शामिल हैं। स्वयं अमेठी के ताला में बन रहे केंद्रीय विद्यालय का आज पीएम भूमि पूजन करेंगे।

ये भी पढ़ें— सधी पटकथा और बेहतरीन कलाकारी से सजा हुआ था ये ‘गोरखधंधा’

गौरतलब हो कि पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर एसपीजी के साथ दूसरी सुरक्षा एजेंसियों ने कार्यक्रम स्थल को पूरी तरह से अपने घेरे में ले लिया है। पीएमओ के अधिकारियों के साथ प्रदेश सरकार के अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर डेरा डाले हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना से चलकर दोपहर 3:40 पर अमेठी पहुंचेंगे।

जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी शाम 5:05 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां के कोरवा के आयुध निर्माणी फैक्ट्री में असॉल्ट राइफल एके 203 की यूनिट शुभारंभ करेंगे। एके 203 राइफल एके-47 का अपग्रेड वर्जन है। कौहार में 12 हजार करोड़ की लागत से रूस के साथ संयुक्त प्रोजेक्ट की एके-47 सीरिज की राइफल कलाश्निकोव बनाने वाले भारत-रूस राइफल प्राइवेट लिमिटेड की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ पीएम 538 करोड़ की बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य से जुड़ी नौ योजनाओं का लोकार्पण व नौ ही परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

ये भी पढ़ें— पीएम बोले- जवानों की मौत पर हिंदुस्तान चुप नहीं बैठता, चुन-चुन कर बदला लेता है



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story