×

पीएम मोदी ने रामायण पर डाक टिकट किया जारी, मानस मंदिर में की पूजा

Gagan D Mishra
Published on: 23 Sept 2017 5:21 AM IST
पीएम मोदी ने रामायण पर डाक टिकट किया जारी, मानस मंदिर में की पूजा
X
पीएम मोदी ने रामायण पर डाक टिकट किया जारी, मानस मंदिर में की पूजा

वाराणसी: उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी से सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां शुक्रवार को कई योजनाओं को हरी झंडी दिखाई। वाराणसी दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी मानस मंदिर पहुंचे। उनके साथ यूपी के राज्यपाल राम नाइक और सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे । मंदिर में पीएम मोदी ने पूजा अर्चना भी की।

यह भी पढ़े...काशी में ‘उत्कर्ष’ ने बदल दी महिलाओं की किस्मत, मोदी ने भी की तारीफ

रामायण पर डाक टिकट जारी करते हुए पीएम ने कहा कि यह एक डाक टिकट है पर इसमें अनेक टिकट का संग्रह है। आजतक ऐसा टिकट राम पर जारी नहीं किया गया है। राम का जीवन हर व्यक्ति के लिए प्रेरणा है, महात्मा गांधी के जीवन में भी राम का प्रभाव रहा है।

यह भी पढ़े...मोदी ने थपथपाई योगी की पीठ, बोले- शिलान्यास ही नहीं, उद्घाटन भी करते हैं

इससे पहले पेम मोदी ने वाराणसी में 300 करोड़ रुपये की लागत से बने दीनदयाल हस्तकला संकुल ट्रेड सेंटर का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने वाराणसी-वडोदरा के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story