TRENDING TAGS :
#मन की बात: PM ने की 'मुबारकपुर' की तारीफ, गांव वालों की कोशिश को किया सलाम
लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम में एक बार फिर स्वच्छता अभियान केंद्र में रहा। इस कार्यक्रम में बात करते हुए पीएम मोदी ने यूपी के बिजनौर के एक छोटे से गांव मुबारकपुर की बात की। उन्होंने तारीफ करते हुए बताया कि किस तरह इस गांव के लोगों ने स्वच्छता अभियान को मिशन के तौर पर लिया और गांव को खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) बनाया।
पीएम मोदी ने मन की बात के दौरान कहा, कि भारत की विविधता ही इसकी विशेषता है। यही देशवासियों को शक्ति प्रदान करता है। इस दौरान पीएम ने बिजनौर के मुबारकपुर गांव के लोगों की जमकर तारीफ की।
3,000 परिवारों वाले गांव ने पेश की मिसाल
रमजान और ईद की बधाई देते हुए पीएम ने कहा, 'रमजान खुशियां बांटने का महीना है। इन दिनों बिजनौर के मुबारकपुर गांव में एक प्रेरक घटना घटी। करीब साढ़े तीन हजार परिवारों की आबादी वाले इस गांव में मुस्लिम परिवार की संख्या ज्यादा है। इस रमजान में गांव वालों ने हर घर में शौचालय बनवाए। इसके लिए जो 17 लाख रुपए की सरकारी सहायता दी गई वो भी उन्होंने यह कहकर लौटा दी, कि हम अपना शौचालय अपने परिश्रम और पैसे से बनाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा, इस 17 लाख की राशि गांव के अन्य विकास कार्यों में खर्च की जाए।'
पीएम मोदी की के मन की बात के जरिए इस तारीफ़ भरे बोल से बिजनौर के लोग खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं।