×

PM मोदी ने ली चुटकी, कहा-राहुल के बोलनेे के बाद भी नहीं आया भूकंप

By
Published on: 22 Dec 2016 12:10 PM IST
PM मोदी ने ली चुटकी, कहा-राहुल के बोलनेे के बाद भी नहीं आया भूकंप
X

वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी हिंदू यूनिवर्सिटी बीएचयू में गुरुवार 22 दिसम्बर को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना चुटकी ली और कहा कि एक युवा नेता हैं जो आजकल बोलना सीख रहे हैं।

उनका कहना है कि यदि वो बोलेंगे तो भूकंप आ जाएगा। वो बोले भूकंप नहीं आया अच्छा हुआ। साल 2009 से 2014 तक तो पता ही नहींं था कि पैकेट में क्या है लेकिन अब पता चल गया है पैकेट कैसा है ।

मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि अब वो बोलने लगे हैं। लेकिन उनके बोलने से किसी तरह का भूकंप नहीं आया। अच्छा हुआ देश एक भूकंप झेलने से बच गया।

जब संसद का सत्र चल रहा था तो राहुल गांधी ने कहा था कि उनके पास पीएम मोदी के खिलाफ ऐसे सबूत हैं जिसे वो पेश करेंगे तो भूकंप आ जाएगा।

आगे की स्‍लाइड में पढ़ें राहुल ने गुजरात रैली में क्‍या कहा था...

राहुल गांधी ने बुधवार 21 दिसम्बर को गुजरात के मेहसाणा की जनसभा में नरेंद्र मोदी पर बिड़ला और सहारा से करोड़ों रुपए लेने के आरोप लगाए थे। ये नया आरोप नहीं हैं। इससे पहले अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी छोड़ चुके प्रशांत भूषण ने भी ये आरोप लगाए थे। प्रशांत भूषण ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की है। ​



Next Story