×

PM Modi Security Breach: पीएम सुरक्षा मामले पर बोले सीएम योगी, पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी के साथ की खूनी साजिश

PM Modi Security Breach: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में जिस तरह से साजिशन शरारत की गई है। इस बात का आश्चर्य है कि देश के इतने बडे पद पर होने के बाद भी सुरक्षा के सामान्य नियमों का भी पंजाब सरकार ने पालन नहीं किया गया है।

Newstrack          -         Network
Newstrack Newstrack - NetworkPublished By Deepak Kumar
Published on: 12 Jan 2022 7:29 PM IST
UP CM Yogi Adityanath
X

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फोटो : सोशल मीडिया )

PM Modi Security Breach: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में जिस तरह से साजिशन शरारत की गई है। इस बात का आश्चर्य है कि देश के इतने बडे पद पर होने के बाद भी सुरक्षा के सामान्य नियमों का भी पंजाब सरकार (Punjab Government) ने पालन नहीं किया गया है।

सुरक्षा में सेंध की आशंका को लेकर पंजाब सरकार ने की अनदेखी

सीएम योगी आादित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि किसी भी वीआईपी मूवमेंट (VIP Movement) पर इनपुट्स आ जाते हैं और वह शासन के संज्ञान में भी होते हैं। खालिस्तान समर्थकों (Khalistan supporters) के जिस तरह से बयान आ रहे थें। उससे किसी अनहोनी की आशंका थी। यही नहीं पंजाब सरकार (Punjab Government) को यह भी मालूम था कि प्रधानमंत्री की रैली (Prime Minister Narendra Modi Rally) में एक लाख लोग आएंगे और मौसम भी खराब है। इसलिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का संज्ञान था। उन्होंने कहा कि सुरक्षा में सेंध की आशंका थी उसके बाद भी पंजाब सरकार (Punjab Government) ने अनदेखी की। खास बात यह है मुख्यमंत्री डीजीपी की अनुपस्थिति भी सवाल खडे कर रही है।

राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़: सीएम योगी

मुख्यमंत्री (CM Yogi Adityanath) ने कोरोना का बहाना किया। इसके बाद भी वह खुलेआम बिना मास्क लगाए देखे गए। सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि देश की संवैधानिक संस्थाओं के साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा (national security) के साथ खिलवाड़ है। पंजाब के मुख्यमंत्री का बयान हास्यास्पद है कि यूपी के प्रभारी को इस बारे में सूचित किया था।

कांग्रेस ने जानबूझकर की साजिश: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने जानबूझकर साजिश की। इसके बाद उनके नेताओं के गैर जिम्मेदाराना बयानों के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की असलियत भी देश के सामने आ चुकी है। कांग्रेस कैसे संविधान की अवमानना करती है। उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story