×

मोदी की कोशिशों से बनारस के वेंडरों को लगे पंख, कंपनियां कर रही हैं करार

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने  बताया कि पीएम स्वनिधि योजना में पीएम 27 अक्टूबर को आनलाइन बैंक ऋण जारी करने के साथ वेंडरों से बात करेंगे।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 22 Oct 2020 6:36 PM IST
मोदी की कोशिशों से बनारस के वेंडरों को लगे पंख, कंपनियां कर रही हैं करार
X
जिले में अब तक इस योजना से 25 हजार वेंडरों को लाभान्वित किया जा चुका है। 10 हजार वेंडरों को तीन दिन में लाभान्वित कर दिया जाएगा। इस योजना की रैंकिग में पिछले 20 दिन से वाराणसी शीर्ष पर है।

वाराणसी कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को लगातार प्रोत्साहित करते रहे हैं। कभी ताली-थाली तो कभी दीपक जलाकर लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए प्रेरित किया। यही नहीं जब कोरोना के चलते लोगों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हुआ तो ‘पीएम स्वनिधि योजना’ के तहत छोटे दुकानदारों की मदद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे आए।

इस बीच 'पीएम स्वनिधि योजना' में चयनित वेंडरों की हौसलाअफजाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अक्टूबर को ऑनलाइन बात करेंगे। देशभर से चयनित वेंडरों में वाराणसी के भी तीन वेण्डर शामिल होंगे। इसे लेकर बनाकर वेण्डर बेहद उत्साहित हैं।

स्विगी जैसी कंपनियों से जुड़ रहे हैं बनारस के वेण्डर

‘पीएम स्वनिधि योजना’ का लाभ पाने वाले बनारस के वेण्डर धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी से भी जुड़ रहे हैं। योजना का लाभ लेने वाले 50 वेण्डर अब तक खाद्य सामग्री डिलेवरी की शीर्ष कंपनी स्विगी से जुड़ चुके हैं। कंपनी के साथ भारत सरकार का पहले ही एमओयू हो चुका है। इसमें लंका की लस्सी, नदेसर की चाट की दूकान के संचालक भी हैं। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि पीएम स्वनिधि योजना में पीएम 27 अक्टूबर को आनलाइन बैंक ऋण जारी करने के साथ वेंडरों से बात करेंगे।

यह पढ़ें...अब समस्या बताएं अपनी भाषा में, डायल 112 में शुरू क्षेत्रीय भाषा का काम

अपनी दुकान से जुड़ेंगे वेण्डर

पीएम से बात करने के लिए वाराणसी से तीन वेंडरों का चयन हुआ है। हालांकि अभी तक इन तीनों का नाम फाइनल नहीं हुआ है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार वेण्डर अपनी दुकान से सीधे जुड़ेंगे। देश लाइव पीएम से बात करते इन्हे देखेगा। अधिकारी एनआईसी में कार्यक्रम देखेंगे। शेष अन्य वेंडरों को भी इस कार्यक्रम को लाइव दिखाने की तैयारी है। एक दो दिन में सब फाइनल हो जाएगा। यह काशी के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। जिले में अब तक इस योजना से 25 हजार वेंडरों को लाभान्वित किया जा चुका है। 10 हजार वेंडरों को तीन दिन में लाभान्वित कर दिया जाएगा। इस योजना की रैंकिग में पिछले 20 दिन से वाराणसी शीर्ष पर है।

यह पढ़ें...तेजस्वी यादव दस लाख लोगों से नौकरी के बदले में पैसे लेने के सपने देख रहे हैं: JDU

काशीवासियों से बात करते रहे हैं पीएम

वाराणसी से पीएम मोदी का गहरा नाता है। मोदी काशीवासियों का ख्याल रखने में पीछे नहीं रहते। कोरोना काल में भी कई मर्तबा हुआ जब मोदी ने बनारस के लोगों का हालचाल जाना। मोदी समय-समय पर बनारस के विकास कार्यों की समीक्षा करते रहते हैं। माना जा रहा है दीपावली के बाद मोदी का वाराणसी दौरा हो सकता है।

रिपोर्टर आशुतोष सिंह

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story