नागौर रैली में PM ने कहा- जिन्हें मूंग और मसूर में अंतर नहीं पता वो करते हैं किसानों की बात

भाषण की शुरुआत में पीएम मोदी ने महात्मा ज्योतिबा फुले को नमन किया। पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की यह प्रेरणा हमें बाबा साहब आंबेडकर से मिली है। भाजपा की सरकार कहीं भी हो चाहे दिल्ली में या राजस्थान में, हमारी सरकार का एक ही मंत्र होता है 'सबका साथ सबका विकास'।

Shivakant Shukla
Published on: 28 Nov 2018 7:39 AM GMT
नागौर रैली में PM ने कहा- जिन्हें मूंग और मसूर में अंतर नहीं पता वो करते हैं किसानों की बात
X

राजस्थान: राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए आज पीएम मोदी ने नागौर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इनता ही नहीं, पीएम मोदी ने नामदार शब्द का इस्तेमाल कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को यह नहीं पता कि चने का पौधा होता है या पेड़ और जिन्‍हें यह भी नहीं मालूम कि मूंग और मसूर में क्‍या फर्क होता है वे आज देश को किसानी सिखाने चले हैं।

ये भी पढ़ें— अयोध्या में राम मूर्ति को लेकर संतों का विरोध शुरु, परमधर्म संसद से उठी आवाज

भाषण की शुरुआत में पीएम मोदी ने महात्मा ज्योतिबा फुले को नमन किया। पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की यह प्रेरणा हमें बाबा साहब आंबेडकर से मिली है। भाजपा की सरकार कहीं भी हो चाहे दिल्ली में या राजस्थान में, हमारी सरकार का एक ही मंत्र होता है 'सबका साथ सबका विकास'।

...ये बात सोने की चमक लेकर पैदा हुए लोग कैसे समझ पाएंगे

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'देखिए, न आप चांदी का चम्‍मच लेकर पैदा हुए हैं न मैं, न आपके दादा-दादी राज करते थे न मेरे। एक कामगार आपसे आशीर्वाद लेने आया है। आज एक कामदार की लड़ाई एक नामदार से है। जो जिंदगी आप गुजार रहे हैं वही जिन्दगी मैं भी गुजार रहा हूं।' अमीरों के पास बीमारी के इलाज के लिए तो बहुत विकल्प हैं लेकिन हमारे गरीब भाइयों का क्या? लेकिन ये बात सोने की चमक लेकर पैदा हुए लोग कैसे समझ पाएंगे।

ये भी पढ़ें— तेलंगाना में राहुल गांधी और चंद्रबाबू नायडू की आज साझा रैली

आपके सपने को साकार करने के लिए वोट मांगने आया हूं: पीएम

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मैं यहां आपसे अपने पोते-पोतियों के विकास के लिए नहीं, बल्कि आपके सपने को साकार करने के लिए वोट मांगने आया हूं।' उन्‍होंने कहा कि जिन लोगों को यह नहीं पता कि चने का पौधा होता है या पेड़ और जिन्‍हें यह भी नहीं मालूम कि मूंग और मसूर में क्‍या फर्क होता है वे आज देश को किसानी सिखाने चले हैं।' उन्‍होंने कहा कि राजस्थान के लोगों को अगर पानी मिल जाए तो वे मिट्टी में से सोना निकाल सकते हैं। मैं वसुंधरा राजे जी को बधाई देता हूं, क्योंकि उन्होंने कहा भगीरथ बनकर 1 लाख हेक्टेयर भूमि तक पानी पहुंचाया है।

ये भी पढ़ें— मध्य प्रदेश में ओपिनियन पोल दर्शा रहे हैं कांटे का है मुकाबला

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story