×

जानिए कहां बनने वाला है पीएम मोदी का भव्य मंदिर, 100 फिट उंची होगी प्रतिमा

Gagan D Mishra
Published on: 2 Oct 2017 6:32 PM IST
जानिए कहां बनने वाला है पीएम मोदी का भव्य मंदिर, 100 फिट उंची होगी प्रतिमा
X
हिमाचल को मिलेगी AIIMS की सौगात, 3 अक्टूबर को मोदी रखेंगे आधारशिला

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक प्रशंसक द्वारा मोदी का मंदिर बनाया जाएगा। यह प्रशंसक मोदी का भव्य मंदिर बनाना चाहता है। मेरठ के एक व्यक्ति के मुताबिक मेरठ के सरधना विधानसभा क्षेत्र में पांच एकड की जमीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य मंदिर बनाया जाएगा। मेरठ में एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान मंदिर बनाने घोषणा की।

लगाई जाएगी 100 फीट की प्रतिमा

—इस मंदिर में सरदार बल्लभ भाई पटेल की तर्ज पर नरेंद्र मोदी की सौ फीट की प्रतिमा लगाई जाएगी।

—बताया जा रहा है कि 23 अक्टूबर को इस भव्य मंदिर की भूमि पूजन भी किया जाएगा।

—जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

सिंचाई विभाग से रिटायर्ड इंजीनियर है फैन

—प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह फैन एक सिंचाई विभाग से रिटायर्ड इंजीनियर है। उसका नाम जेपी सिंह है।

—बताया जा रहा है कि उन्होने अपने ही जेपी फांडेशन की पांच एकड जमीन दान दे दी है।

—30 करोड की लागत से बनने वाले इस मंदिर की रकम के लिए उन्होने मोदी फैंस से सहयोग करने की अपील की है।

—जेपी सिंह किसी संगठन से जुडे हुए नही है। उन्होने एक सवाल पर कहा कि मोदी की नीतियों को कई दशकों से पसंद करते हैं और अभी तक नौकरी में होने के कारण वह खुले तौर पर उनके लिए कुछ नहीं कर पा रहे थे।

—लेकिन अब रिटायरमेंट के बाद वह नरेंद्र मोदी को भगवान का दर्जा देकर उनका मंदिर बनवाना चाहते हैं।

—यह आईडिया उनके दिमाग में उस समय आया जब साउथ के कई हीरो हीरोइन के मोम के पुतले एक म्यूज़ियम में रखे हैं।

—हालांकि इस म्यूजिक में नरेंद्र मोदी का भी पुतला लगाया गया है। लेकिन अब वह मोदी का मंदिर भी बनाना चाहते हैं।

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story